गुरुवार, 3 अगस्त 2023

पानीपत-खटीमा हाईवे पर किसानों की समस्याएं डीएम को बताई


मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की बैठक जिलाधिकारी कार्यालय वार जिला का अधिकारी की उपस्थिति में संपन्न हुई।जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग 709a डी को लेकर रामपुर तिराहे पर चल रहे 36 दिन से धरने के संबंध में वार्ता की गई । बैठक में गजेंद्र कुमार अपर जिलाधिकारी(वित्त),परमानंद झा उपजिलाधिकारी सदर, प्रशांत सिन्हा परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, त्रिपाठी परियोजना निदेशक जीआर कंस्ट्रक्शन कंपनी निर्माता,भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक अंकित चौधरी जिलाध्यक्ष, अक्षय त्यागी युवा जिला अध्यक्ष, बब्बन सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, सदर नीरज मलिक ब्लॉक अध्यक्ष बघरा अनुज ब्लॉक अध्यक्ष मोर्ना संदीप बालियान, ऋषिपाल कसौली ,मोहित मलिक, सुशील बाननगर, दुष्यन्त जग्गाहेड़ी शामिल रहे।

सभी विषयो पर जिलाधिकारी ने एक सप्ताह में निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि संयुक्त  जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जायबगर  नियम विरुद्ध कोई कार्य किया गया है तो निर्माता कंपनी के विरुद्ध कार्यवाही की जाय

                   ज्ञापन

जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर

विषय - राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 709 एडी के निर्माण में किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु

मान्यवर

       मान्यवर अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 709 एडी के निर्माण करते समय किसानो एवं नागरिकों की सुविधाओ का ध्यान नही किया गया है।जिससे किसानो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

आज दिनांक 3 अगस्त 2023 को जिलाधिकारी महोदय से वार्ता के माध्यम से निम्न समस्याओं के समाधान की मांग करते है

1-किसानो की जमीन पर बिना भुगतान किए सड़क निर्माण किए जाने वाली जमीन का भुगतान अविलंब कराया जाता है। रामपुर में खसरा 75,76 का भुगतान कराया जाय 

2-किसानो की सिंचाई के कुलाबे व पक्की नालियों का निर्माण कराया जाय। रामपुर में कुलाबा नंबर 18,19 ग्राम  पिन्ना गांव में कुलाबा संख्या  32 का निर्माण कराया जाय

3- ग्राम अमीरनगर,बाननगर,रामपुर रई मार्ग, तिरपडी पर सीधा कट बनाए जाने के कारण लगातार हादसे हो रहे है। इन कट की डिजाइन में बदलाव सुरक्षा मानकों के अनुसार कराया जाय।

4- गांव कसौली, पिन्ना,सलेमपुर आदि गांव से मानक से अधिक अवैध खनन करते हुए 10 से 20 फीट तक मिट्टी खुदाई कर दी गई है। जिससे अन्य किसानो को परेशानी हो रही है। इसकी जांच कराकर निर्माता कंपनी पर कार्यवाही की जाय

5- बागोवाली माइनर की पटरी पर अस्थायी रास्ते बनाए जाने के कारण पटरी टूट गई है। इस पर पक्की सड़क का निर्माण कराया जाय

6- राष्ट्रीय राजमार्ग 334 पर स्थित भूमि की दर अकृषि के आधार पर तय की जाए

7- तितावी नदी के पास धौलरी की पक्की सड़क को बंद कर दिया गया है।इस रास्ते को खुलवाया जाय।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...