रविवार, 6 अगस्त 2023

श्री राम कॉलेज ऑफ़ लॉ द्वारा पूर्व छात्रों का स्वागत एवं सम्मान


मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज ऑफ लॉ, के प्रांगण महाविद्यालय के पूर्व छात्रों के स्वागतार्थ एक भव्य कार्यक्रम REUNION – Alumni Function’ का आयोजन बीबीकिया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जस्टिस विरेन्द्र कुमार, पूर्व न्यायाधीश इलाहाबाद हाईकोर्ट, विशिष्ट अतिथि के रूप मे राजकुमार चौहान, उपाध्यक्ष पंजाब व हरियाणा बार काउंसिल तथा अन्य अतिथियों के रूप में डॉ वी. के. गर्ग पूर्व विभागाध्यक्ष विधि विभाग, डी.ए.वी कॉलेज, मुजफरनगर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। 

इस कार्यक्रम का शुभारम्भ सभी अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। छात्रा ममता के द्वारा अतिथियों के स्वागत में एक स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट करके उनका औपचारिक स्वागत किया गया, कार्यक्रम में प्रषान्त चौहान के द्वारा सभी अतिथियों का परिचय प्रस्तुत किया गया। एल0एल0बी0 द्वितीय वर्ष की छात्रा ओषी के द्वारा अपने महाविद्यालय श्री राम कॉलेज ऑफ लॉ, का परिचय अतिथियों के सामने कराया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ करते हुए महाविद्यालय की प्रवक्ता आंचल अग्रवाल ने कहा कि इस पुरातन छात्र सम्मान कार्यक्रम के द्वारा अपने वरिष्ठ विद्यार्थियों को देखकर कनिष्ठ विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलती है कि वे भी प्रयास करे तथा सफल व्यक्ति बनकर देष समाज व महाविद्यालय का नाम रोषन करे। 

महाविद्यालय के निदेषक डॉ0 रविन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा स्वागत आख्या तथा कार्यक्रम का उद्देष्य प्रस्तुत करते हुए कहा गया कि आज का कार्यक्रम एक साथ मिलकर सोचने तथा विचार करने के लिए है कि पुरातन छात्र तथा वर्तमान छात्र कैसे विषिष्ट उपलब्धिया हासिल कर सकते है। 

पूर्व छात्रों हिमांशी, राजकुमार, नितिन उत्कर्ष लोकेष पुण्डीर, ताहिर राव, के द्वारा महाविद्यालय के विषय में अपने-अपने संस्करण भी प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम को आगे बढाते हुए वरिष्ठ पुरातन छात्रों के लिए एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजन किया गया, इसमें छात्रों द्वारा बढ-चढकर प्रतिभाग किया गया तथा अपनी प्रतिभा का परिचय दिया गया, पूर्व छात्रों सुगंधा, ममता के द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। निर्णायक मण्डल के द्वारा बेस्ट पुरातन छात्र के रूप मे देवल कुलश्रेष्ठ, सोरव शर्मा, विशाल वशिष्ठ को घोषित किया गया तथा पुरस्कृत किया गया।


सुदूर जैसे न्यूजीलैंड, दुबई में कार्यरत पूर्व छात्रों द्वारा अपने अनुभव आनलाइन गुगल मीट के माध्यम से प्रस्तुत किये। विशिष्ट अतिथि डॉ वी. के गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि विधि के क्षेत्र कार्यरत विद्यार्थी तो गौरव के पात्र है ही साथ ही जो राजनीति कला या शिक्षा में उच्च शिखर को प्राप्त कर रहे हैं वे भी सम्मान के पात्र है।

मुख्य अतिथि श्रीराम कुमार चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि विधि का व्यवसाय सभी व्यवसायों में श्रेष्ठ है, अन्य व्यवसायों में तो पैसे को महत्व दिया जाता है, किन्तु वकालत के इस व्यवसाय में समाज सेवा को अधिक महत्वपूर्ण समझा जाता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व न्यायाधीश विरेन्द्र कुमार जी ने कहा कि शिक्षण संस्थान की सफलता न केवल शिक्षक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों पर बल्कि छात्रों द्वारा सभी क्षेत्रों में प्राप्त की गई, सफलता पर ही निर्भर करती है। हमें अधिकारों की अपेक्षा सिर्फ अपने कत्तर्व्याे का ध्यान रखना चाहिए। कार्यक्रम के अन्त में श्री राम कॉलेज ऑफ लॉ की प्राचार्या डॉ0 पूनम शर्मा द्वारा अतिथियांे का आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की प्रवक्ता आंचल अग्रवाल के द्वारा किया गया।


कार्यक्रम में श्री राम कॉलेज ऑफ लॉ के प्रवक्तागण संजीव कुमार, सोनिया गौड, राखी ढ़िलौर, रेखा ढ़िलौर, राममनू प्रताप सिंह, आकांक्षा, आंचल अग्रवाल, विनय तिवारी, त्रिलोक भी उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...