रविवार, 6 अगस्त 2023

विरोध के बाद स्वतंत्र देव सिंह ने शुकतीर्थ में दिया बयान वापस लिया


मुजफ्फरनगर । कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने शुकतीर्थ में दिए गए अपने बयान को वापस लिया है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर अपने शब्द वापस लेते हुए अनुरोध किया कि इस मामले में समाज के लोग आंदोलन न करें। 2 सप्ताह पहले दिए गए बयान को लेकर त्यागी समाज के लोगों ने शनिवार को गाजियाबाद में आयोजित भाजपा की मीटिंग के दौरान हंगामा किया था।

मुजफ्फरनगर की पौराणिक धर्म नगरी शुकतीर्थ मैं 22 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया था। सीएम की मौजूदगी में इस दौरान स्वतंत्र देव सिंह ने जनसभा को संबोधित किया था। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रदेश में भाजपा शासनकाल से पहले की कानून व्यवस्था को लेकर टिप्पणी की थी। अपनी टिप्पणी में उन्होंने कानून व्यवस्था को बेहतर साबित करने के लिए कहा था कि कथित तौर से 2017 से पहले कश्यप, सैनी और त्यागी समाज की बेटियों को उठाकर रेप कर दिया जाता था। उसकी रिपोर्ट भी दर्ज नहीं होती थी। कैबिनेट मंत्री के इस बयान से त्यागी समाज के लोग आहत हो गए थे। जिसके बाद जगह-जगह समाज के लोगों ने धरना प्रदर्शन कर बयान को समाज के लिए अपमानकारी बताया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...