मंगलवार, 1 अगस्त 2023

समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का ही संकल्प लेकर काम कर रही है समाजसेवी टीम: मनीष चौधरी

 


फौजी भाईयों व राष्ट्रध्वज के सम्मान में खालापार में किया मासिक सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन 

मुजफ्फरनगर। जनपद की समाजसेवी टीम द्वारा फौजी भाईयों व राष्ट्रध्वज के सम्मान में लगातार चलाए जा रहे राष्ट्रभक्ति के कार्यक्रम की कड़ी में आज मासिक सामूहिक राष्ट्रगान का कार्यक्रम खालापार में कादिर राणा की कोठी के नजदीक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सम्मानित चिकित्सकों व गणमान्य लोगों ने सराहनीय योगदान दिया। खालापार क्षेत्र के लोगों ने प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी और उनकी पूरी समाजसेवी टीम द्वारा राष्ट्र वंदना की इस मुहिम को जमकर सराहा। इस अवसर पर मनीष चौधरी ने कहा कि पिछले लगभग सवा दो साल से फौजी भाईयों व राष्ट्रध्वज के सम्मान में लगातार सामूहिक राष्ट्रगान के सहारे पूरे समाज में एकता का संदेश पहुंचाना है और सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का संकल्प पूरी समाजसेवी टीम ने किया है। इसके लिए हमारी केंद्र सरकार से मांग है कि राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रीय प्रतीकों पर आधारित ऐसे कार्यक्रमों को एक आंदोलन के रूप में देश भर में लागू किया जाए।

समाजसेवी टीम के द्वारा युवाओं और सर्व समाज को राष्ट्र के प्रति संवेदनशीलता के साथ जोड़ते हुए एकता के सूत्र में पिरोने के लिए मासिक राष्ट्रगान कार्यक्रम लगातार आयोजित किया जा रहा है। खालापार क्षेत्र में तीसरी बार सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम प्रत्येक माह के प्रथम दिन अलग-अलग स्थानों पर आयोजित हो रहा है। आज खालापार में कादिर राणा की कोठी के नजदीक सामूहिक राष्ट्रगान संपन्न हुआ, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और समाजसेवी टीम द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। इस अवसर पर उपस्थित सभी समुदायों के लोगों को संबोधित करते हुए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि राष्ट्रध्वज तिरंगा हम सभी के मान, सम्मान और स्वाभिमान का प्रतीक है। ऐसे में पूरे भारतवर्ष को तिरंगा एकता का संदेश देता है। समाजसेवी टीम का प्रयास है कि राष्ट्रध्वज के साथ ही राष्ट्रभक्ति के समस्त प्रतीकों के प्रति लोगों में राष्ट्रवाद की भावना जागृत की जाए। हमने धार्मिक स्थलों से धर्म प्रचार के साथ-साथ राष्ट्रवाद के प्रचार की भी मुहिम शुरू की है, जिसमें हमें सभी धर्मों के लोगों से भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। मस्जिदों और गुरुद्वारों पर भी मासिक राष्ट्रगान के कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को राष्ट्र के साथ जोड़ने का काम किया जा रहा है और समाज को देश के लिए एक होने का संदेश दिया गया है। अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मनीष चौधरी ने खालापार क्षेत्र के सम्मानित चिकित्सकों व गणमान्य लोगों का सहयोग के लिए आभार जताया। खालापार क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी और उनकी टीम के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि राष्ट्रवाद से ओतप्रोत कार्यक्रम हम अपने संगठन के माध्यम से लगातार आयोजित कर रहे हैं, ऐसे में मनीष चौधरी का यह प्रयास वास्तव में बेहद सराहनीय है। इस अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के फैजुर्रहमान, आरएसएस के संजय गर्ग, डा. नजमुल जैदी, डा. अलीम, शाइन किड्स पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल शबीना मेहताब ने भी अपने विचार रखे। सामूहिक राष्ट्रगान में शाइन किड्स पब्लिक स्कूल के बच्चे भी शामिल रहे, जिसमें रिजा, सुहाना, दानिश, साकिब, लायबा, फलक, आइशा, रमशा, मंतशा, सुभान, अमन, फरमान, असद, नबील, कैसर आदि शामिल रहे।

कार्यक्रम में समाजसेवी टीम की ओर से भारत लोक सेवा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, मनोज देशवाल, योगेंद्र कुमार मुन्ना, संजीव देशवाल, 

 व क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...