पलवल। नूंह मामले को लेकर यहां हिंदू सर्वजातीय महापंचायत रविवार को होगी। जिसमें हरियाणा के विभिन्न जिलों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और राजस्थान से भी लोग आने की उम्मीद है। पहले नूंह में पंचायत का ऐलान किया गया था। प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी।
अब आयोजन को लेकर गांव-गांव में कुछ लोगों द्वारा चिट्ठी देकर पलवल महापंचायत में पहुंचने का आह्वान किया जा रहा है। पिछले कई दिन से यह आह्वान सोशल मीडिया पर भी किया जा रहा है। महापंचायत के आयोजकों का कहना है कि महापंचायत में कोई भड़काऊ बयानबाजी नहीं की जाएगी और यह पूरी तरह से शांतिपूर्वक और इलाके में अमन शांति बनाए रखने के लिए की जा रही है। इस आयोजन को लेकर पुलिस अलर्ट है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें