रविवार, 6 अगस्त 2023

किसान ने फसल बर्बाद होने पर नदी में कूदकर की आत्महत्या, शव रखकर प्रदर्शन


 मुज़फ्फरनगर। चरथावल इलाके में बाढ़ से बर्बाद हुई फसल को देखकर एक किसान ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। परिजनों व किसानों ने सरकार द्वारा मुआवजा न देने का आरोप लगाया और भाकियू अराजनीतिक के ब्लाक अध्यक्ष ठाकुर  कुशलवीर के नेतृत्व में शव को नदी के पुल पर रखकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। ब्लाक अध्यक्ष कुशलवीर का कहना है कि किसान ने मजबूर होकर आत्महत्या की है। हम तब तक शव को नही उठने देगे जब तक उच्चधिकारी मौके पर आकर पीड़ित परिवार को एक सरकारी नोकरी व मुआवजा नही देते है। फिलहाल चरथावल कोतवाली के न्यामू की हिंडन नदी के पुल पर धरना प्रदर्शन जारी है। उसका शव चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम न्यामू के निकट हिंडन नदी में किसान का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची। मृतक की शिनाख्त कसौली गांव निवासी किसान भूपेंद्र के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। ग्रामीणों का कहना है मृतक के खेत नदी के दूसरे किनारे है। कल घास लेने गया था। माना जा रहा है उसका पैर फिसलकर नदी में डूबने से मौत हुई है। परिजनों का भी यही मानना है। पुलिस जांच में जुटी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...