बुधवार, 2 अगस्त 2023

पाइल्स का आप्रेशन कराने के बहाने कर दी गोपाल त्यागी की नसबंदी


मुजफ्फरनगर । एक अविवाहित युवक की धोखे से नसबन्दी कराने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने बताया की आशा कार्यकर्ता पाइल्स का उपचार का झांसा देकर अस्पताल ले गई और उसकी नसबन्दी करा दी। उसने डीएम और एसएसपी को शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पीड़ित का कहना है कि इस षड्यंत्र में आशा कार्यकर्ता का पति भी शामिल है।

मुजफ्फरनगर के थाना छपार क्षेत्र के रई निवासी गोपाल त्यागी ने बताया कि वह काफी दिनों से पाइल्स की बीमारी से पीड़ित है। 22 जुलाई को सुबह उसके पास गांव का अमरीश आया और अपनी पत्नी को आशा बताते हुए उसके माध्यम से उपचार कराने की बात कही। अमरीश उसे घर से बुलाकर ले गया। गांव के बाहर बस अड्डे पर आते ही उसे सरकारी एम्बुलेंस में बैठा दिया गया। एम्बुलेंस में पहले से ही अमरीश की पत्नी जो कि आशा है, वह बैठी हुई थी।

अमरीश और उसकी पत्नी सुलक्ष्णा उसे मखियाली अस्पताल में एक कमरे में लेकर चले गए। वहां पर कागज भी अमरीश के नाम के बनवाए गए। जिसके बाद उसे इंजेक्शन लगा कर बेहोश कर दिया गया और काफी देर तक उसे कुछ होश नहीं रहा। 2 घंटे बाद उसे रिक्शा में बैठाकर घर भेज दिया गया। गोपाल ने बताया कि 2 दिन बाद उसे पता चला कि उसकी नसबन्दी कर दी गई है।

गोपाल ने इस मामले में डीएम और एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है। सीएमओ डॉक्टर एमएस फौजदार का कहना है कि वह प्रकरण की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...