मथुरा । बांके बिहारी मंदिर के पास एक छज्जा गिर जाने से पांच लोगों की मौत की सूचना है।
बताया गया है कि भारी भीड़ के बीच गली में एक मकान के छज्जे पर बंदर उत्पात मचा रहे थे। तभी अचानक यह छज्जा गिर गया और दस लोग इसके नीचे दब गये। हादसे के बाद हड़कंप मच गया और गली को खाली करा लिया गया। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। विष्णु बाग वालों के मकान का छज्जा जर्जर होने के चलते ये हादसा हुआ। वृंदावन के बांके बिहारी और स्नेह बिहारी मंदिर के पास ये हादसा हुआ है। जैसे ही ये हादसा हुआ, वैसे ही मौके पर चीख-पुकार मच गई और लोग घबराकर इधर उधर भागने लगे।
आस-पास के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद मलबे के नीचे से लोगों को निकाला और घायलों को एडमिट करवाया। इस हादसे में कई श्रद्धालु प्रभावित हुए हैं। ये लोग मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे और कुछ दर्शन करके लौट रहे थे। मौके पर पुलिस बल तैनात है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें