सोमवार, 14 अगस्त 2023

टमाटर बेचने वाले टुनार हो गए, ‘टर्राफ़ा’ मार्केट भी बनना चाहिए: अखिलेश यादव


लखनऊ । टमाटर के लगातार बढ़ते दामों से अब सियासत भी गर्मा गई है। अब अखिलेश यादव ने टमाटर के बढ़ते दामों पर सरकार पर तंज कसा है।

सुना है एक टमाटर बेचनेवाले ने अपना नाम ‘टुनार’ रख लिया है, उसका कहना है कि जब महँगा सोना बेचनेवाला ‘सुनार’ कहलाता है तो हम टमाटर बेचनेवाले ‘टुनार’ क्यों नहीं कहला सकते… वैसे भी हम अब टमाटर के दाम तोले में बताने लगे हैं, जिससे ग्राहक बेहोश न हो। 

अखिलेश ने ट्वीट करते हुए कहा ''सुना है एक टमाटर बेचनेवाले ने अपना नाम ‘टुनार’ रख लिया है'', उसका कहना है कि जब महँगा सोना बेचनेवाला ‘सुनार’ कहलाता है तो हम टमाटर बेचनेवाले ‘टुनार’ क्यों नहीं कहला सकते… वैसे भी हम अब टमाटर के दाम तोले में बताने लगे हैं, जिससे ग्राहक बेहोश न हो। ‘टुनार’ का ये भी कहना है कि टमाटर के लिए हाई सिक्योरिटी ज़ोन में एक सर्राफ़ा मार्केट की तरह ‘टर्राफ़ा’ मार्केट भी बनना चाहिए।''

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...