सोमवार, 7 अगस्त 2023

गुरुग्राम में मजार को आग के हवाले किया


गुरुग्राम। नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान व्यापक  हिंसा के बाद जारी घटनाओं के बीच असामाजिक तत्वों द्वारा गुरुग्राम में एक धार्मिक स्थल में आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है। सोमवार की सवेरे इस धार्मिक स्थल को असामाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया।

 सोमवार को गुरुग्राम के एक धार्मिक स्थल को असामाजिक तत्वों द्वारा आग के हवाले कर दिया गया है। मजार के केयरटेकर घसीटाराम के मुताबिक रविवार की रात तक खडंसा गांव के इस मजार पर सब कुछ ठीक-ठाक था। जिसके चलते केयरटेकर रविवार की रात तकरीबन 8.00 बजे अपने घर चले गए थे। इसके बाद आगजनी की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...