मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी,जनपद मुज़फ्फरनगर जैन एकता मंच"राष्ट्रीय" के प्रतिनिधिमंडल द्वारा श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना ,मुज़फ्फरनगर को जाने वाले जीर्ण शीर्ण हालात में जा चुके मुख्य मार्ग का निर्माण कराये जाने हेतु मांग पत्र सौंपा जिसे मौके पर मौजूद एस. डी. एम. ने प्राप्त किया।
गौरतलब है कि जनपद मुज़फ्फरनगर में श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना के नाम से जैन धर्म का अतिशय क्षेत्र है जिसमे विश्व के जैन धर्मावलंबियों की विशेष आस्था है व वर्ष में लाखों श्रद्धालु धर्म ध्यान हेतु उक्त क्षेत्र में लगातार आते रहते हैं एवं प्रत्येक वर्ष दो अक्टूबर के दिन "अहिंसा दिवस" के अवसर पर विशाल मेला भी यहाँ लगता है जो कि कई दशकों से सफलता पूर्वक सम्पन्न होता रहा है इस दिन भी हजारो श्रद्धालु पूरे देश से यहाँ धर्म ध्यान हेतु पहुँचतें हैं परंतु समस्या यह है कि वहलना की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग जो पूर्व में पी.डब्लू.डी. विभाग द्वारा बनाया गया था वह काफी समय से जीर्ण शीर्ण अवस्था में है और जैन समाज द्वारा लगातार विभाग व जनप्रतिनिधियों को सूचित किये जाने के पश्चात भी उसका निर्माण नही हो सका है हालांकि पिछले वर्ष दो अक्टूबर के कार्यक्रम से पूर्व जैन एकता मंच"युवा शाखा" के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन के प्रयास से विभाग ने उस सड़क के गड्ढो में मिट्टी भरवा कर अस्थायी रूप से उसमे सुधार किया था व सड़क के नवनिर्माण का आश्वासन भी मौखिक रूप से दिया गया था परंतु न वह अस्थायी सुधार ज्यादा चल सका न ही सड़क का निर्माण हो पाया है
गौरव जैन ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भाँति दो अक्टूबर का कार्यक्रम नजदीक में ही सुनिश्चित है साथ ही उसी सड़क से क्षेत्र के हजारों ग्राम निवासी व श्रद्धालु भी प्रतिदिन आवागमन करते हैं और सड़क की दुर्दशा के कारण दुर्घटना का भय भी बना रहता है व मांग की कि उक्त सम्बन्ध में जनहित में आवश्यक कार्यवाही करते हुए उक्त सड़क निर्माण शीघ्र कराने का कार्य करें ताकि स्थानीय निवासियों को भी सुविधा मिले और दुर्घटना का भय भी न रहे साथ ही 2 अक्टूबर 2023 को होने वाला कार्यक्रम भी सुलभता से सम्पन्न हो सके
मांग पत्र देने वालो में गौरव जैन(राष्ट्रीय अध्यक्ष
जैन एकता मंच"युवा शाखा),मुदित जैन(जिलाध्यक्ष
जैन एकता मंच,मुज़फ्फरनगर),रोहित जैन"अप्पू"(प्रदेश उपाध्यक्ष
जैन एकता मंच"युवा शाखा"),अजय जैन(नगर अध्यक्ष जैन एकता मंच,मुज़फ्फरनगर),आशीष जैन(राष्ट्रीय मंत्री,जैन एकता मंच"युवा शाखा")उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें