मंगलवार, 8 अगस्त 2023

रुड़की में महिला को बंधक बनाकर दुष्कर्म व देहव्यापार कराने के मामले में मुजफ्फरनगर के दो युवक गिरफ्तार


रुड़की। गाजियाबाद निवासी महिला को नशीला पदार्थ कर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने मुजफ्फरनगर निवासी दो युवकों व एक युवक की पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। 

मामले की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला कांवड़ लेने नहीं वरन काम के सिलसिले में रुड़की में आई थी। मुज़फ्फरनगर निवासी नदीम नाम के व्यक्ति ने ही उसको काम दिलाने का झांसा दिया। नदीम ने उसे साकिब निवासी ग्राम बरला थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर हाल निवासी रुड़की रेलवे रोड के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार यहां पर नशे की हालत में कई बार महिला के साथ दुष्कर्म किया गया। इतना ही नहीं नशा और धमकियां देकर उसको देह व्यापार में धकेल दिया। एसएसपी ने बताया कि नदीम और साकिब को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही महिला की अस्पताल से छुट्टी हो गई है। उसकी तबीयत में काफी सुधार है। उन्होंने बताया कि साकिब के बारे विस्तृत छानबीन की गई है। पूर्व में उसका बरला में क्लीनिक था हालांकि यह तीन माह से बंद पड़ा हुआ है। इसके अलावा रुड़की रेलवे रोड पर उसने एक थैरेपी सेंटर खोला हुआ है। यहीं पर इस महिला को रखा गया था। साकिब की पत्नी आयशा भी इस दुष्कर्म में शामिल होने की बात सामने आने के बाद उसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। मामले की पड़ताल करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज आदि हासिल कर लिए हैं। साथ ही महिला का पति भी आ गया है। फिलहाल पुलिस महिला के अदालत में 164 के बयान दर्ज कराएगी। महिला जून माह में ही रुड़की आई थी। हालांकि दर्ज मुकदमे में उसने खुद को कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार आना बताया है। पुलिस ने इसे गलत बताया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...