सोमवार, 7 अगस्त 2023

मुजफ्फरनगर जिले सहित प्रदेश भर में बंद रहेंगे प्राइवेट स्कूल

 


मुजफ्फरनगर । कल मंगलवार को बंद रहेंगे प्राइवेट स्कूल आजमगढ़ में छात्रा आत्महत्या प्रकरण में शिक्षकों की हुई गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को जनपद के शिक्षक कलेक्ट्रेट पहुंच कर देंगे ज्ञापन।। यूपी के सभी प्राइवेट स्कूल कल बंद रहेंगे। आजमगढ़ में हुई घटना के बाद यह फैसला लिया गया है। इस दौरान टीचर और स्टाफ स्कूल आएंगे। सभी स्कूल सौहार्द और एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे। वाराणसी में लगातार तीन दिन स्कूल बंद हो जाएंगे। यहां रविवार के साथ ही सावन के सोमवार पर भी सभी स्कूल पहले से बंद हैं। स्कूल बंद करने का फैसला आजमगढ़ में 11वीं की छात्रा के सुसाइड के बाद स्कूल प्रिंसिपल औऱ क्लास टीचर की गिरफ्तारी के खिलाफ लिया गया है।

स्कूल एसोसिएशन का कहना है कि आजमगढ़ के चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल में छात्रा के निधन की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से सबक लेते हुए निजी विद्यालय आठ अगस्त को जागरूकता दिवस मनाएंगे। वाराणसी, प्रयागराज के साथ ही प्रदेशभर के स्कूल एक साथ सौहार्द एवं एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे। शिक्षक एवं अन्य स्टाफ सुबह विद्यालय पहुचने पर सर्वप्रथम मौन सभा करके आजमगढ़ की दिवंगत छात्रा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करेंगे। रविवार को एसोसिएशन की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि विद्यार्थियों को मोबाइल फोन लेकर आने पर पूरी तरह रोक है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...