बुधवार, 9 अगस्त 2023

मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज स्त्री रोग एवं प्रसूति विभाग में कार्यशाला संपन्न

 


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज स्त्री रोग एवं प्रसूति विभाग में आज  सेफकॉन इंडिया के तत्वावधान में प्रसव उपरान्त रक्तस्राव थीम के अन्तर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उदघाटन चेयरमैन श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप द्वारा किया गया।  स्वास्थ्य विभाग की एडीशनल डायरेक्टर डॉ ज्योत्सना वत्स मुख्य अतिथि रहीं। इसमें मुजफ्फरनगर, मेरठ, खता ैली, देवबन्द के स्त्री रोग एवं प्रसूति विशेषज्ञों ने भागीदारी की। इस कार्यशाला में विभागाध्यक्ष डा० भारती माह ेश्वरी ने बताया कि हमारे देश में अभी भी बहुत सी महिलाआ ें की प्रसव उपरान्त रस्तस्राव व गर्भ धारण से सम्बंधित बीमारियों जैसे रक्त की कमी, उच्च रक्तचाप, नले में बच्चा रहना आदि कारणों से मृत्यु हो जाती है। उन्होंने बताया कि सही समय पर देखभाल व उपचार से इन महिलाओं की जान बचाई जा सकती है। मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर के स्त्री व प्रसूती रोग विभाग में इन सभी तरह की बीमारियों का उपचार उच्च स्तरीय विशेषज्ञों द्वारा किया जाता है। कार्यशाला में बच्चे की धड़कन की जांच की भी जानकारी दी गई। जिससे समय रहते गर्भस्थ शिशु की देखभाल की अच्छी तरह की जा सकती है। कार्यशाला में डॉ. कंचन मलिक (मेरठ), डा. अरुणा वर्मा (मेरठ), डा. सपना अग्रवाल व डा. प्रियंका गर्ग ने भी अपना योगदान दिया। कार्यशाला का संचालन डॉ. मंजु प्रभाकर द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य रोहतास कंवर यादव द्वारा सभा को संबोधित किया गया। डा. भारती मह ेश्वरी ने बताया कि मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में नि:संतान दम्पतियों क े लिए ब्लूम आईवीएफ के साथ अति आधुनिक इलाज अत्यधिक सफलता के साथ उपलब्ध है। टेस्ट ट्यूब बेबी, आईवीएफ आदि सुविधा व गर्भ वती महिलाओं का इलाज 24 घण्ट े उपलब्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...