शुक्रवार, 11 अगस्त 2023

सुंदर बहू चाहिए पर बेटी नहीं चाहते : मृदुल तिवारी


मुजफ्फरनगर । जानसठ रोड महालक्ष्मी इन्क्लेव  में चल रही श्री मद भागवत कथा के तृतीय दिवस में कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल जी महाराज ने भ्रूण हत्या पर बोलते हुए कहा कि आज का हर व्यक्ति सुन्दर सी बहु अपने बेटे के लिए  चाहता है पर कन्या को नही जन्म देना चाहता जीने के लिए हर किसी को शुद्ध हवा चाहिये पर पेड़ कोई लगाना नही चाहता। 

 कुंती प्रसंग को श्रवण कराते हुए कहा कि अक्सर मनुष्य भगवान को सुख में भूल जाता है परमात्मा को स्मरण करने का समय दुख नही अपितु सुख है दुख में तो पापी व्यक्ति भी भगवान को याद करके रोता है अतः अपने इस्ट ओर वरिष्ट में सदैव आस्था रखने से कभी भी साधक का अनिष्ट नही होता अपितु ओर प्रतिष्ठा बढ़ती है भगवान को भय से नही अपितु भाव से स्मरण करना चाहिए भगवान तो भाव के भूखे है भगवान सदैव अपने भक्तों का हित चाहते है महाराज श्री ने भीष्म पितामह का प्रसंग कपिल भगवान का चरित्र बड़े ही मार्मिक रूप से समझाया सती शिव चरित्र को श्रवण कराते हुए बताया कि दाम्पत्य जीवन मे पति पत्नी में एक दूसरे के प्रति कभी भी संशय नही होना चाहिये  अगर पति पत्नी में किसी भी बात को लेकर संशय बन गया तो दांपत्य जीवन मे क्लेश बन जाता है जो पति पत्नी के बिछड़ने का मुख्य कारण बन जाता है। सती मां ने शिव पर संशय किया जिसके फल स्वरूप सती को योगाग्नि में समाहित होना पड़ा। 

 इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान की धर्म पत्नी सुनीता चौधरी ने भागवत जी का पूजन कर व्यास पीठ से आशीर्वाद प्राप्त किया व रेणु भारद्वाज मंजू गुप्ता प्रतीक्षा माहेश्वरी शालू गुप्ता अंकित गुप्ता कुबेर भारद्वाज अभिनव गोयल प्रदीप गुप्ता पुनीत गुप्ता शानू गोस्वामी बंटी धीमान राजीव यादव नितिन कश्यप चंदन पांडेय समेत बडी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...