शुक्रवार, 11 अगस्त 2023

यूपी में भाकियू की ट्रैक्टर रैली को लेकर सतर्कता


मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन टिकैत शुक्रवार को सरकार की नीतियों के विरोध में हर जिले में ट्रैक्टर मार्च निकाल कर शक्ति प्रदर्शन करेगी। इस दौरान किसी अप्रिय घटना को लेकर पुलिस अलर्ट है और लोगों में दहशत है।

भाकियू ने उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को ट्रैक्टर रैली हर जिले में निकालने का ऐलान किया है। दिल्ली धरने पर पुलिस में खौफ का पर्याय बने ट्रैक्टरों को टैंक बनाकर इस्तेमाल करने की बात भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत कहते रहे हैं।

इस टैक्टर रैली से यातायात व्यवस्था बेहाल रहेगी। ऐसे में पुलिस ने लोगों को सतर्क करते हुए एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि 0.00 बजे से आयोजित होने वाली भारतीय किसान यूनियन –टिकैत गुट की ट्रैक्टर रैली के लिए महावीर चौक से आर्यसमाज रोड –मीनाक्षी चौक - शिवचौक – टाउन हाल – मालवीय चौक – मदन स्वीटस – रेलवे स्टेशन – रोडवेज बस स्टैण्ड- प्रकाश चौक - महावीर चौक से जीआईसी मैदान तक रैली का मार्ग प्रस्तावित है। अत: जनसामन्य से अनुरोध है कि रैली के दौरान उक्त रैली मार्ग का प्रयोग करने से बचें । रैली के दौरान वर्णित उक्त मार्गो के स्थान पर वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...