शनिवार, 5 अगस्त 2023

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सुनी समस्याएं


मुजफ्फरनगर । समाधान दिवस मे पहुंचे मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने जनसंस्याएं सुनी।  

सदर तहसील में आज संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल पहुंचे, जहाँ उन्होंने डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी के साथ बैठकर जन समस्याए सुनी! समाधान दिवस के मौक़े पर सबंधित विभागों के पुलिस प्रसासनिक अधिकारी व पीड़ित भी मौजूद रहे।

प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में राज्य मन्त्री स्वतन्त्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर अरविंद मलप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजीव सुमन द्वारा तहसील सदर मुजफ्फरनगर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकारीगण द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। डीएम द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण व शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। सदर तहसील पर आयोजित उक्त सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर, सहायक पुलिस अधीक्षक/थाना प्रभारी चरथावल, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी, उपजिलाधिकारी सहित प्रशासन व पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...