मुजफ्फरनगर। उo प्रo उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल,प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति अध्यक्ष संजय मिश्रा, व्यापार संगठन के जिला उपाध्यक्ष बॉबी त्यागी,नगर मंत्री पवन वर्मा, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल, जयेंद्र प्रकाश,विक्की चावला,राजेंद्र अरोरा,रवि शर्मा द्वारा एक ज्ञापन स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल को प्रेषित किया गया। उo प्रo उद्योग व्यापार संगठन रजि ज्ञापन में यह मांग की गई।
नंबर 1- गांव मलीरा में राज़ फिल्म सेंटर के सामने से हाईवे पर कट को बंद कर दिया गया है गांव मलीरा, बडकली सहित तीन गांव के किसान इसी कट से गन्ना ढुलाई में अपने वाहनों के लिए कट का प्रयोग करते हैं अन्यथा उन्हें तीन किलोमीटर अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ता है,कट बंद होने से आस पास गांव के स्कूल जाने वाले बच्चों की जान पर खतरा भी बना रहता है।
नंबर 2- पूर्व में यह कट खुला हुआ था अज्ञात कारणों से बंद कर दिया गया कट बंद होने से दुर्घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो गई है वाहन सवार जल्दबाजी में विपरीत दिशा से अपना वाहन लेकर जाते हैं जिस कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं।
नंबर 3- किसानों,व्यापारी व जनहित में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन आपसे कट को तुरंत खुलवाने की मांग करता है जिससे हादसों की स्थिति को टाला जा सके
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें