बुधवार, 2 अगस्त 2023

अवैध कालोनियों में लगे मुजफ्फरनगर के कई भाजपा और बीएसपी के नेताओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा


 मुजफ्फरनगर । विकास प्राधिकरण ने नगर क्षेत्र में 26 अवैध कॉलोनियों पर शिकंजा कसा है। जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी के निर्देश पर मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव आदित्य प्रजापति ने शहर के 26 कॉलोनाइजर पर अवैध कॉलोनी काटने पर शिकंजा कस दिया है, जिसमे उनके खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई तो की ही जा रही है, साथ ही मुकदमे भी दर्ज कराए जा रहे हैं।विकास प्राधिकरण के सचिव आदित्य प्रजापति ने बताया कि जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, उनमें भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सभासद प्रियांशु जैन समेत शीतल जैन और मांगेराम पाल द्वारा कूकड़ा मंडी के सामने के सामने राजवाहा रोड पर काटी जा रही कॉलोनी शामिल है ,जिसे 4 अगस्त को ध्वस्त किया जाएगा इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रहे जिया उर रहमान समेत अजीजुर रहमान, अताउल रहमान की कृष्णा पैलेस के सामने रुड़की रोड पर काटी जा रही अवैध कॉलोनी भी शामिल है, इसको 9 जून को ध्वस्त कर दिया गया है।प्रजापति ने बताया कि इसके अलावा ग्राम सरवट में बसपा के ही पिछले चुनाव में विधानसभा प्रत्याशी रहे इंतजार अली व दिलशाद अली द्वारा सरवट में काटी जा रही कॉलोनी और सत्तार व मुंतजिर द्वारा कृष्णा बैंकट हॉल के पीछे, हाजी लियाकत व नवाब द्वारा भी वहीं पर कृष्णा बैंकट हॉल के पीछे, राजेंद्र, कुसुम, विजेंद्र कुमार, सुभाष कुमार, वेद प्रकाश द्वारा ग्राम मुस्तफाबाद, पवन मलिक, यशवीर सिंह, राज कुमार, विनोद कुमार, परमिंदर कुमार, राजबाला और अर्विन कुमार द्वारा पचेंडा रोड पर काटी जा रही अवैध कॉलोनी शामिल है।इनके अलावा बृजेश कुमार, रविंद्र कुमार, नरेश कुमार द्वारा ग्राम पचेंडा, अरुण कुमार, प्रियंका रावत, रुचि गोयल, रतन सिंह द्वारा श्री जितेंद्र लक्ष्मी एंड कंपनी, पवन मलिक,इंदर रावत, कालूराम व अन्य द्वारा पचेंडा रोड, योगेंद्र बालियान उर्फ योगी बालियान द्वारा ग्राम सिलाजुड्डी, हरिओम पाठक, हाजी सत्तार, बंटी गुप्ता, हाजी खुर्शीद व्मा अमित मान द्वारा ग्राम बझेडी, उदय सिंह पुत्र धूल सिंह द्वारा रजवाहा पटरी पर अवैध कॉलोनी काटी जा रही है।इसके अलावा सुनील कुमार द्वारा रामपुर में हरियाणा ढाबा और लक्ष्मीनारायण ढाबे के पास, संजय ठाकुर द्वारा पचेंडा रोड शराब ठेके के पीछे, सतीश बालियान, मोहम्मद गयूर, इरशाद, दिलशाद, रहमान, व सुनीजा द्वारा सरवट में अंकित विहार, में त्यागी चौक के पास, निसार,आकिल, अंकित बंसल द्वारा मुस्तफाबाद रोड ,अंकित बंसल द्वारा भोपा रोड पर गंदे नाले के पास, अब्दुल शकूर द्वारा ग्राम खांजापुर चरथावल रोड, अंसार अहमद पुत्र इस्माइल,शारिक व नदीम, जुनैद, द्वारा चरथावल रोड, अर्जुन कुमार व सुशील कुमार द्वारा चरथावल रोड ,राजेंद्र सिंह ठाकुर, कमल प्रधान द्वारा सम्राट इंटरप्राइजेज के सामने, राजवीर सिंह, नीरज ठाकुर द्वारा मिमलाना रोड, सुरेंद्र, पुष्पेंद्र, सुधीर, निशांत, महेंद्र द्वारा शहाबुद्दीनपुर, मेहराजुद्दीन द्वारा इंजीनियर फैक्ट्री के सामने रुड़की रोड द्वारा अलग-अलग स्थानों पर अवैध कालोनी काटी जा रही है।उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी और मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद मलप्पा बंगारी के निर्देश पर इन सभी को ध्वस्तीकरण के नोटिस दे दिए गए हैं, जिनमें से कुछ का ध्वस्तीकरण कर दिया गया है तथा शेष का आने वाले दिनों में कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इन सभी अवैध अवैध कॉलोनी काटने वाले कॉलोनाइजर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी पत्र भेज दिया गया है, इन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा के प्रभावी कार्रवाई कराई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...