रविवार, 13 अगस्त 2023

मुजफ्फरनगर में जज्बा दौड़ में शामिल हुए आम और खास


मुजफ्फरनगर। जीआईसी मैदान से जज्बा 9 दौड़ का केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान एवं राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल व पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने शुभारंभ शुभारंभ किया। 

जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी और एसएसपी संजीव सुमन सहित भारी संख्या में युवाओं ने जज्बा दौड़ में लिया भाग। आर्मी की ड्रेस में हजारों की संख्या में युवा दौड़े। जज्बा दौड़ को लेकर जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे।


राजकीय इंटर कालेज के मैदान में आयोजित जज्बा दौड़ कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, कपिल देव अग्रवाल,  मीनाक्षी स्वरूप व भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल, गौरव स्वरूप, ममता अग्रवाल तथा पूर्व विधायक अशोक कंसल बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। संयोजक के सत्य प्रकाश रेशू व अमित पटपटिया और मनी पटपटिया के संयोजन में देश प्रेम का जज्बा लिए युवाओं का उत्साह दिखाई दिया। मंत्री संजीव बालियान ने अपनी नई कार में नेताओं को मैदान का चक्कर कटवाया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...