मंगलवार, 8 अगस्त 2023

अपहरण कर कार में दुष्कर्म और वीडियो बनाने के बाद छात्रा ने की आत्महत्या


मेरठ । बीए प्रथम वर्ष की छात्रा को अगवा कर चलती कार में दुष्कर्म किया गया। अश्लील वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित करने की धमकी दी। इससे आहत छात्रा ने सल्फास खाकर जान दे दी। इस मामले में पुलि‍स ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।  

छात्रा ने दिल्ली के एक कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया था। पिता का आरोप है कि कस्बे का ही मनु छात्रा को काफी दिनों से परेशान कर रहा था। आरोपित ने छात्रा के साथ दो मई को दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना ली थी। इसके बाद वीडियो को सोशल मीड‍िया पर वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने लगा। 

पीड़िता ने इसकी जानकारी स्वजन को दी तो आरोपित के पिता मुकेश गौतम से शिकायत की गई। आरोप है कि मुकेश ने भी धमकी देकर लौटा दिया। डर के कारण छात्रा को दिल्ली भाई के पास भेज दिया। दो अगस्त को छात्रा अपनी टीसी लेने लावड़ आई थी। सोमवार दोपहर एक बजे कपड़े खरीदने कस्बे के बाजार में गई थी। इसी बीच मनु ने साथी संदीप के साथ उसको अगवा कर लिया। आरोप है कि मनु ने चलती कार में दुष्कर्म किया और संदीप ने अश्लील वीडियो बना ली। छात्रा को घर से कुछ दूरी पर छोड़कर फरार हो गए। छात्रा ने मां को जानकारी दी और आत्महत्या कर ली। सीओ देवेश कुमार ने बताया क‍ि शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार करा दिया गया है। आरोपितों की धरपकड़ को पुलिस लगा दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...