गुरुवार, 10 अगस्त 2023

आर्य कन्या पाठशाला में पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया पौधारोपण


मुजफ्फरनगर। शहर के वार्ड 49 के अन्तर्गत स्थित आर्य कन्या पाठशाला इण्टर काॅलेज में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिंरगा एवं मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष श्रीमति मीनाक्षी स्वरूप द्वारा पौधारोपण किया गया। इसके साथ ही उन्होंने छात्राओं को शिक्षा के सहारे राष्ट्रोत्थान के लिए प्रेरित किया।

गुरूवार को आजादी के अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर मनाये जा रहे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत हर घर तिरंगा अभियान के प्रति जनजागरण के लिए आर्य कन्या पाठशाला इंटर काॅलेज में आज सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप रहीं, उनका विद्यालय में आगमन होने पर प्रधानाचार्या श्रीमति कुसुम लता ने बुके देकर स्वागत किया। पालिकाध्यक्ष ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर के माल्यार्पण किया। इसके पश्चात छात्राओं ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गान प्रस्तुत किया। कक्षा 11 की छात्रा कु. दुर्गा ने माटी गीत पर नृत्य की सुन्दर प्रस्तुति दी। इसके पश्चात पालिकाध्यक्ष एवं प्रधानाचार्या द्वारा अन्य अतिथियों के साथ विद्यालय मे पौधारोपण  किया गया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने कक्षाओं में जाकर छात्राओं से बातचीत भी की। उनके ज्ञान को भी परखा और उनको पैन पुरस्कार स्वरूप भेंट किये। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि विश्व में सबसे बड़ी ताकत इसी कलम की है। इसी कलम के सहारे हम देश के शीर्ष पद राष्ट्रपति की कुर्सी तक भी पहुंचने में सफल हो सकते हैं, बशर्ते हम ईमानदारी के साथ शिक्षा ग्रहण करते हुए अपने लक्ष्य की ओर चलने का संघर्ष करें। उन्होंने कहा कि इसी कलम के सहारे हम डाॅक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर और एक अच्छे नागरिक बनकर देश के उत्थान में अपना योगदान दे सकते हैं। उन्होंने बच्चों को राष्ट्र के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आप सभी आने वाले भारत का भविष्य हैं, इसलिए शिक्षा का दामन नहीं छोड़ना, शिक्षा के सहारे हम अपना, समाज का और देश का भला कर सकते हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से सभासद मनोज वर्मा, राजीव शर्मा, राहुल पंवार, सभासद पति विकल्प जैन, पूर्व सभासद लक्ष्मण सिंह, दीपक मित्तल, आशुतोष गुप्ता भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...