मुजफ्फरनगर । भारत विकास परिषद "संकल्प" परिवार ने संस्कृति माह की श्रृंखला में *"अष्टम् पुष्प"* के रूप में *महाकाल लंगर* का आयोजन किया l जिसमें सभी सदस्यों ने सपरिवार सम्मिलित होकर महाकाल लंगर में (प्रसादी) सेवा कर धर्म लाभ उठाया l रेलवे माल गोदाम, नई मंडी की ओर उपस्थित सभी लोगों ने महाकाल का प्रसाद ग्रहण किया l
श्री नवीन सिंघल-प्रांतीय मार्गदर्शक एवं श्री दीपक गोयल-पूर्व सभासद का सानिध्य प्राप्त हुआ l
श्रावण के अधिमास में भगवान शिव का हृदय में ध्यान करते हुए आज की गरिमा पूर्ण सेवा कार्य को संपन्न कराने में नर सेवा नारायण सेवा के अंतर्गत *" महाकाल लंगर "* के तीन वर्ष पूर्ण होने पर भारत विकास परिषद "संकल्प" परिवार द्वारा जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया गया l
शिव भक्त श्री महेश बाटला-(लंगर सेवा के संचालक), सुभाष चंद गुप्ता, विष्णु स्वरूप अग्रवाल, राजेश मोहन गोयल, एडवोकेट शिशुकांत गर्ग, सीए अश्वनी कुमार वर्मा, डॉ अजय गर्ग, नितिन सिंघल, गुंजन गुप्ता, अवनीश गोयल,जगदीश पालीवाल,अभिषेक वर्मा, सरदार गुरजीत सिंह, अनिल बजाज, सचिन खुराना, श्याम नारंग, प्रेमसागर बाठला,
मीनू वर्मा, सारिका गुप्ता, रागिनी गर्ग, प्रीति गोयल, रीता सिंघल, बेबी आरोही, भावना रानी रमिंदर कौर का विशेष सहयोग रहा l
*सीए अश्विनी कुमार वर्मा-अध्यक्ष*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें