मुजफ्फरनगर । माध्यमिक शिक्षा विभाग मुजफ्फरनगर द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के वित्तविहीन विद्यालयो के प्रधानाचार्यो ने प्रतिभाग किया।
कार्यशाला का शुभारम्भ करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि छात्रो की सीखने की क्षमता को बेहतर करने के लिए पी एम ई-विद्या कार्यक्रम के तहत प्रदेश में पाँच डीटीएच टीवी चैनल शुरू किए गए है ,ये सभी चैनल डीडी फ्री डिश व डिश टीवी पर निशुल्क उपलब्ध है। इसके माध्यम से बच्चे विद्यालय के साथ साथ घर पर भी पढाई कर सकेगें। कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी विषयो की शिक्षण सामग्री का प्रसारण सातो दिन 24 घण्टे हो रहा है। जल्दी ही विद्यार्थियों, शिक्षको व अभिभावको के लिए साप्ताहिक रुप में लाईव प्रसारण भी चलाया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय ने यह भी बताया कि सनातन धर्म इण्टर कॉलेज मीरापुर के प्रधानाचार्य डॉ विकास कुमार द्वारा भी पीएम ई-विद्या चैनल के लिए भौतिक विज्ञान विषय की सामग्री बनाई जा रही है। वे निरन्तर जिले का नाम रोशन कर रहे है। पूर्व में भी इनकी बनाई गई विडियो का प्रसारण राष्ट्रीय स्वमं प्रभा, दूरदर्शन व क्षेत्रीय चैनल पर हुआ है।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मेंद्र शर्मा ने सभी प्रधानाचार्यो से आवाहन किया कि सभी प्रधानाचार्य अपने विद्यालय में कम से कम एक फ्री डिश व अन्य उपक्रणो की व्यवस्था अवश्य करे ,जिससे विद्यालय के सभी छात्र छात्राएँ विशेषज्ञो द्वार बनाई गई उत्कृष्ट गुणवत्तायुक्त शैक्षिक सामग्री का लाभ ले सके। उन्होने सभी विद्यालय को आदेशित किया कि इन्सपायर अवार्ड मानक योजना मे अपने विद्यालय के कक्षा 6 से कक्षा 10 के पाँच होनहार विद्यार्थियो का नामांकन इन्सपायर अवार्ड मानक योजना में नामांकन कराए।
प्रधानाचार्य डॉ विकास कुमार द्वारा इन्सपायर अवार्ड मानक योजना की विस्तृत योजना की चर्चा करते हुए बताया कि कक्षा 6 से कक्षा 10 के पाँच विद्यार्थीयो का नामांकन इन्सपायर अवार्ड पोर्टल पर कर सकता है। नामांकन करते समय विद्यार्थियो के मात्र उस आईडीया को पोर्टल पर सब्मिट करना है। जिसका वह मॉडल बनाना चाहता है। यदि विद्यार्थी के नवाचारी विचारो का चयन विभाग द्वारा किया जाता है तब उस विद्यार्थी के बैंक खाते में दस हजार रुपये शासन द्वारा दिए जाएगें जिसका उपयोग वह विद्यार्थी अपना मॉडल बनाने में करेंगा और उस मॉडल का प्रदर्शन जनपद, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर कर सकेगा। डॉ विकास कुमार ने पीएम ई-विद्या के चैनल पर प्रशारित होने वाले कार्यक्रमो की समय सारणी से अवगत कराया। यदि किसी विद्यार्थी या विद्यालय के पास डीटीएच नही है तब एमपीईजी-4 सेट टॉप बॉक्स के साथ नया डीडी फ्री डिश या डीटीएच ही खऱीदे। उन्होने स्विफ्ट चैट ऐप निपुर्ण क्विज दीक्षा पोर्टल, पंख पॉर्टल आदि ऑनलाईन पॉर्टल आदि की जानकारी दी।
जिला विद्यालय निरीक्षक मोहदय ने सभी प्रधानाचार्यो को आदेशित भी किया कि अपने विद्यालय के एक शिक्षक को नामित करे उस शिक्षक को विभिन्न ऑनलाइन पॉर्टल के सम्बन्ध में जिला स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा ,जिससे विद्यालय में पठन पाठन की स्थिति मे सुधार होगा।
राजकीय इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र त्यागी ने कहा कि आज के डिजिटल युग में तकनीक का उपयोग किए बिना शिक्षण नीरस व अपूर्ण है ।प्रत्येक शिक्षक को अपने आप को अपडेट करने का कोई भी अवसर नही छोडना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मेन्द्र शर्मा व संचालन डॉ विकास कुमार ने किया।
प्रधानाचार्य स्नेह मिश्रा,ब्रजभूषण वर्मा, विपिन त्यागी, प्रवेन्द्र दहिया, अनिल शास्त्री, नरेन्द्र सिंह, प्रदीप पुंडीर,सतीश शर्मा,निर्वेश सिंह,नीरज कुमार आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें