मंगलवार, 1 अगस्त 2023

मुजफ्फरनगर से हरिद्वार का किराया बारह रुपये बढ़ा

 


मुजफ्फरनगर। हाल ही में नदियों का जलस्तर बढ़ने का प्रभाव यातायात व्यवस्था पर भी पड़ा हैं। मुजफ्फरनगर से हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को ज्यादा किराया देकर जेब ढीली करनी पड़ रही हैं। यहीं नहीं यात्रा में समय भी ज्यादा लग रहा हैं। इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। मुजफ्फरनगर से हरिद्वार का किराया पहले 154 था, अब 166 वसूला जा रहा हैं। मुजफ्फरनगर से रोजाना हरिद्वार के लिए परिवहन निगम की डेढ़ दर्जन रोडवेज बसें चलती हैं। इन बसों में लगभग पांच हजार यात्री रोजाना यात्रा करते है। काफी लोग ऐसे हैं, जो मुजफ्फरनगर से रुड़की और उसके आसपास क्षेत्र में ड्यूटी करने के लिए जाते है। हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को अब परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


इसलिए पड़ रहा जेब पर बोझ

रुड़की से कुछ आगे सोलानी नदी का पुल पानी ज्यादा आने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया हैं। हरिद्वार आने जाने वाली बसों को कलियर बाइपास से आठ किलोमीटर घूम कर जाना पड़ रहा हैं। इस कारण यात्रियों से बारह रुपये किराया बढ़ा कर लिया जा रहा हैं। 

यात्रियों को हो रही परेशानियों के मद्देनजर सोमवार को परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) ने पूरे मामले का सच जानने के लिए टीम को भेजकर सर्वे कराया हैं। यह जानकारी जुटाई गई कि हालात कब तक सुधरेंगे।

रुड़की के पास सोनाली नदी का पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण बसों को आठ किलोमीटर ज्यादा सफर करना पड़ रहा हैं। इस कारण बाहर रुपये किराया बढ़ाया गया है। बढ़े हुए किराए का इटीएम मशीन से टिकट दिया जा रहा हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...