मंगलवार, 8 अगस्त 2023

निजी स्कूलों पर रहे ताले, प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

मुजफ्फरनगर। नगर के निजी विद्यालयों ने एक दिवसीय अवकाश रहा। आजमगढ़ की दुर्घटना में शिक्षकों पर हुई कार्यवाही का विरोध करते हुए विद्यालय बंद कर भारी संख्या में पैदल मार्च किया।

प्राइवेट विद्यालयों के संगठन से जुड़े लोगों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन किया। पैदल मार्च करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे निजी विद्यालयों के अध्यापक व प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर आजमगढ़ के विद्यालय में हुई दुर्घटना में की जांच तथा जिला स्तर पर विद्यालय से संबंधित कमेटी गठित करने की मांग की। प्रदर्शन में इंडिपेंडेंट स्कूल्स एसोसिएशन, इंडिपेंडेंट स्कूल्स फेडरेशन, एफिलिएटिड स्कूल्स एंड सोशल वेलफेयर एसोसिएशन, वित्त विहीन मान्यता प्राप्त संगठन, मान्यता प्राप्त विद्यालय महासभा और अल्पसंख्यक स्कूल विकास संघ से जुड़े स्कूलों ने भाग लिया। इस मौके पर चंचल सक्सेना, अनीता दत्ता, मोनिका गर्ग, मीनाक्षी मित्तल, महिपाल सिंह, प्रवेंद्र दहिया, धारा रत्न, विश्व रत्न, रजनीश कुमार आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...