शुक्रवार, 4 अगस्त 2023

हरियाणा में व्यापारियों को हुए भारी नुकसान का मुआवजा देने की मांग


मुजफ्फरनगर । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार सुरक्षा मंच मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल व महामंत्री रामकुमार तायल तथा प्रमोद मित्तल के साथ व्यापारियों ने प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से दिए ज्ञापन में हरियाणा में हिंसा के दौरान व्यापारियों को हुए भारी नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है। 

इसमें कहा गया है कि पिछले दिनों हरियाणा के मेवात क्षेत्र में व्यापक हिंसा के दौरान भारी लूटपाट तथा आगजनी की गई। इस दौरान बड़े पैमाने पर व्यापारियों का माल लूट लिया गया तथा जला दिया गया। इससे व्यापारियों को भारी क्षति हुई है। अनेक लोगों को इस हिंसा में शिकार बनाया गया है। इसके चलते तमाम व्यापारी वर्ग पूरी तरह दहशत के माहौल में है। कई लोग तो पूरा व्यापार नष्ट हो जाने के कारण लगभग उजड़ गए हैं। ऐसे में इन लोगों के पुनर्वास की तत्काल आवश्यकता है। आपसे अनुरोध है कि दंगों के दौरान व्यापारियों को हुई क्षति का पूरा आकलन करा कर उन्हें पूरी क्षति का मुआवजा दिलाया जाए। व्यापारी वर्ग टैक्स के जरिए सरकार का खजाना भरने का काम करता है। आज यदि वह मुसीबत में है तो सरकार का दायित्व है उसके साथ खड़ी हो तो तथा उसको हुई क्षति की पूरी तरह भरपाई करे। आपसे अनुरोध है कि आप इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करेंगे कि व्यापारियों को हुए नुकसान का पूरा मुआवजा उन्हें दिलाया जाए ताकि वे फिर से अपना व्यापार कर परिवार का भरण-पोषण कर सकें। इसके अलावा इस दंगे में जो हिंसा, लूटपाट और आगजनी में सक्रिय रहे हैं उन लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून में निरुद्ध किया जाए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...