मुजफ्फरनगर । जिले की दो बेटियों ने शानदार सफलता अर्जित की है। वर्ल्ड पुलिस गेम्स में किरण बालियान ने रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता तो वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में प्रियंका ने कांस्य पदक जीता है।
कनाडा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम्स में किरण बालियान ने गोला फेंक स्पर्धा में 18.13 मीटर के रिकॉर्ड थ्रो के साथ स्वर्ण पदक झटका है। किरण ने 18. 6 का पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए वर्ल्ड पुलिस गेम्स में यह उपलब्धि हासिल की है।
मूल रूप से मुजफ्फरनगर के पुरबालियान गांव निवासी किरण वर्तमान में मेरठ में हापुड़ रोड स्थित एकतानगर में रहती हैं। वो राजस्थान पुलिस ( आईबी ) में सब इंस्पेक्टर हैं। किरण एशियन गेम्स के लिए भी क्वालीफाई कर चुकी हैं।लगातार शानदार प्रदर्शन की बदौलत किरण बालियान ने यह सफलता हासिल की है। सफलता के लिए क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष अश्वनी गुप्ता , उपाध्यक्ष व जाट समाज के अध्यक्ष चौधरी कल्याण सिंह, कोच रोबिन सिंह ने किरण को खुशी जताई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं हैं।
दूसरी ओर चीन में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में मेरठ की ओलंपियन बेटी प्रियंका गोस्वामी ने 20 किमी. पैदल चाल में कांस्य पदक झटका है। मूल रूप से मुजफ्फरनगर की सागड़ी निवासी प्रियंका का परिवार वर्तमान में माधवपुरम सेक्टर 3 में रहता है। प्रियंका ने इंग्लैंड में आयोजित कामनवेल्थ गेम्स में रजत पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें