मुजफ्फरनगर । जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर में राजीव सभरवाल (ए.डी.जी. मेरठ जोन) व संजीव सुमन (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर) विद्यालय परिसर में पधारे । उन्होंने विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय गोपी चंद गोयल की तस्वीर पर माल्यार्पण किया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सचिन गोयल ने उन्हें पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। शास्वत गोयल , सुलभ गोयल ज तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या भारती तिवारी एवं समस्त अध्यापकगण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर राजीव सभरवाल ने अपने शैक्षिक एवं व्यवसायिक अनुभवों को साझा किया और साथ ही हमारे जीवन में विद्यालय के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यालय हमें केवल व्यवसाय करने, विभिन्न कक्षाओं में उत्तीर्ण होने आदि का ज्ञान नहीं देते अपितु मानव जीवन का सर्वांगीण विकास करने में अपनी भूमिका निभाते हैं स्कूल हमें अनेकता में एकता का पाठ सिखाता है। क्योंकि आजीवन हमें परिक्षाएँ देते ही रहना होता है। अतः स्कूल एक है ऐसी प्रयोगशाला है जो जीवन की प्रत्येक परीक्षा के लिए हमें तैयार करती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें