सोमवार, 14 अगस्त 2023

*हर्षोल्लास के साथ मना भारत विकास परिषद का प्रांतीय तीज महोत्सव *


मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद हस्तिनापुर प्रांत का प्रांतीय तीज महोत्सव श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। इस अवसर पर मेरठ, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत की 26 शाखाओं की महिलाओं ने विभिन्न कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारत विकास के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री महेश बाबू गुप्ता ने कहा कि तीजोत्सव भारतीय संस्कृत का प्रतीक है जिसे महिलाएं मिल-जुलकर खुशी से मनाती है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दायित्वधारी व सदस्य उपस्थित हुए। चार राउंड में हुए कड़े मुकाबले के बाद विजयी घोषित किया गया।

   भारत विकास परिषद हस्तिनापुर प्रांत का प्रांतीय तीज महोत्सव समारोह का शुभारंभ सरस्वती वंदना व दीप प्रज्जवलन के साथ प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेश बाबू गुप्ता ने कहा की तीज पर्व भारतीय संस्कृत का प्रतीक है, जो हमें कुछ न कुछ सीख देते हैं और हमें संस्कृत व सभ्यता को कायम रखना चाहिए। इस अवसर पर रीजनल अध्यक्ष डॉ. तरूण शर्मा ने सभी तीज की बधाई देते हुए कहा कि समय-समय पर इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए जिससे भारतीय संस्कृत में शक्ति का संचार होता रहे। इस अवसर पर रीजनल महासचिव  अनुराग दुबलिश ने कहा यह उत्सव घर की दैनिक परेशानियों को भूलकर सखी सहेलियों के साथ मस्त माहौल में खुशी मनाने का होता है जो महिलाओं में एक नयी ऊर्जा व स्फूर्ति प्रदान करता है।

इस अवसर पर प्रां. अध्यक्ष डॉ. आर. के. सिंह ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद में कुछ अलग कर दिखाने की चाह रखने वालों का समूह है जो सेवा और संस्कार के कार्याें से राष्ट्र प्रगति का मार्ग प्रशस्त करने का कार्य करती है। इस अवसर पर रीजनल सचिव विनित संगल ने स्थापना दिवस की बधाई देते हुए ने कहा कि परिषद समाज व देश में प्रतिभाओं का भंडार है जो देश की उन्नति में धूरी का कार्य करते हैं उनका सम्मान करना हम सबका कर्तव्य है। कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय महासचिव मुकेश चंद शर्मा व प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी तीजोत्सव आशा जैन ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रांतीय संयोजक  सोनिया जैन, अंजलि अग्रवाल,  संगीता जैन,  संगीता गोयल का सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में प्रांतीय वित्त सचिव शशिकांत मित्तल ने सभी का आभार व्यक्त किया। 

इस अवसर पर सामूहिक नृत्य एवं सामूहिक नृत्य में मेरठ उत्कर्ष, आयुष्मान, योग, सम्राट, गंगा, मुजफ्फरनगर समृद्धि, विराट, संगम व दिव्य समेत 16 शाखाओं ने प्रतिभाग ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर लघु नाटिका में मेरठ मेन शाखा, मेरठ पल्लवपुरम शाखा, मेरठ शास्त्रीनगर शाखा, देवबंद बाला संुदरी और मुजफ्फरनगर संकल्प शाखा, मुजफ्फरनगर सम्राट शाखा 6 शाखाओं ने प्रतिभाग किया। तीज क्वीन व तीज मल्लिका प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने में मेरठ मेन शाखा में, मेरठ पल्लवपुरम शाखा, मेरठ उत्कर्ष, मेरठ योग शाखा, मेरठ शास्त्रीनगर शाखा, मेरठ गंगा शाखा, मेरठ शिखर शाखा, मवाना विराट शाखा, शामली मेन शाखा, शामली मानव शाखा, मुजफ्फरनगर समृद्धि शाखा, विवेक शाखा, नारायणी शाखा, सम्राट शाखा, संगम शाखा, मेन शाखा, देवबंद मेन शाखा, बाला सुंदरी शाखा ने कैटवॉक किया, जिसे सभी ने सराहा। इस अवसर पर प्रां. तीज क्वीन के लिए तीज मल्लिका के 4 राउण्ड की कड़ी प्रतियोगिता के बाद तीज क्वीन बनी जिन्हें तालियों की गडगडाहट के बीच मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया।   

इस अवसर पर प्रांतीय संरक्षक परमकीर्ति शरण अग्रवाल, डॉ. रामकुमार गुप्ता, प्रां. उपाध्यक्ष सरल माधव, हंसकुमार गुप्ता, महिला संयोजिका  रेनू कंसल, प्रांतीय मार्गदर्शक मेजर एस. पी. गौडर्, इं एस. एन. बंसल,  रामकुमार तायल, नवीन सिंघल, प्रां. मार्गदर्शक, विकास रत्न कमल गोयल, लक्ष्मीकांत मित्तल, रोहिताश कर्णवाल,  नीलम मित्तल, जिला समन्वयक राजकुमार अग्रवाल, जिला सहसमन्वयक श्री अतिन संगल तथा मुजफ्फरनगर दिव्या शाखा के आतिथ्य में आयोजित इस प्रांतीय कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष सुगंध जैन, सचिव प्रवीण कुमार सिंघल, कोषाध्यक्ष आदित्य अग्रवाल, महिला संयोजिका  रेखा गर्ग, सुनील गर्ग, सोनिया जैन का सहयोग रहा। प्रांतीय संगठन मंत्री  अनुराग सिंघल, प्रांतीय चेयरमेन नीता दुबलिश, पंकज कंसल, शशि गौड, अनुराधा संगल, कीमती लाल जैन, हर्षवर्द्धन जैन समेत बड़ी संख्या में दायित्वधारी व सदस्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...