मुजफ्फरनगर । जैन वेलफेयर एसोसिएशन मुजफ्फरनगर द्वारा एक बैंकट हाल में जैन धर्म पर आधारित एक टेली फिल्म “ तप की महिमा" का प्रदर्शन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर की प्रथम महिला श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप जी (नगर पालिका अध्यक्षा उपस्थित रही श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप ने भगवान महावीर स्वामी के चित्र का अनावरण किया एवं दीप प्रज्ज्वलन श्री विकल्प जैन (पूर्व सभासद), श्री अजय जैन (आइस वर्ल्ड), श्री योगेंद्र जैन (एडवोकेट), श्री पवन जैन (बसेड़े वाले), श्री नितिन जैन (ठेकेदार), श्री मनोज जी (कोल्हू वाले) राहुल पंवार पूर्व सभासद एवं श्री संजय जैन (आई.टी.ओ.), के कर कमलों द्वारा हुआ। मुख्य अतिथि श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप जी का जैन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा माल्यार्पण कर व पटका पहना कर स्वागत किया गया। मंच संचालन व्यापारी नेता श्री प्रवीण कुमार जैन (अमीर नगर) वालों ने किया। इस श्रृंखला में बोलते हुए मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि " तप की महिमा" नामक धार्मिक टेली फिल्म भावनाओं से ओत-प्रोत है, यह दर्शाती है कि कलयुग में भी तप का महत्व सर्वोपरि है। मनुष्य भी त्याग तपस्या के द्वारा मोक्ष प्राप्त कर सकता है।मीनाक्षी स्वरूप जी ने कहा की जैन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा किया गया यह कार्य बहुत ही सराहनीय है।इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि जैन समाज का उनके परिवार से स्नेह सदैव रहा है जैन समाज का पालिका चुनाव में भी पूरा स्नेह मतों के रूप में मुझे मिला जिस कारण मै पालिका अध्यक्ष पद पर आसीन हुई हूँ । कार्यक्रम में पूर्व सभासद विकल्प जैन, वर्तमान सभासद सीमा जैन तथा पूर्व सभासद प्रियांशु जैन ,राहुल पंवार एवं समाज के सभी वरिष्ठ सदस्यों के साथ- साथ नगर में स्थित सभी जैन मंदिरों के अध्यक्ष, मंत्रियों की उपस्थिति रही ।
और उन्होंने अपने-अपने विचार रखे।
"तप की महिमा" के डायरेक्टर श्री प्रदीप विजय जी कानपुर और उनकी टीम द्वारा यह टेली फिल्म प्रस्तुत की गई। टीम के समस्त सदस्यों का जैन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कूपन द्वारा लक्की ड्रा किया गया तथा आकर्षक पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम के अंत में जैन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सभी उपस्थित समस्त जन समूह को अपना बहुमूल्य समय देने पर धन्यवाद दिया गया तथा सभी के जलपान की व्यवस्था कार्यक्रम के उपरांत की गई।
जैन वेलफेयर एसोसिएशन के सम्मानित सदस्य गौरव जैन (टायर वाले), शरद जैन (शाहपुर वाले), नीरज जैन (राङ्घना वाले), गौरव जैन (चीनी वाले), ऋषभ जैन (जोहड़ी वाले), राहुल जैन (मंसूरपुर वाले), प्रशांत जैन (कोल्हू वाले), राजन जी (मसाले वाले), विकास जैन (कूलर वाले), सचिन जैन (जोहड़ी वाले) ने सभी का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें