मुजफ्फरनगर । शारदेन स्कूल के प्रांगण में चिल्ड्रन वर्ल्ड के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आजादी के अमृत महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ए०डी०एम० वित्त गजेंद्र सिंह जी की पत्नी श्री मती मोनिका सिंह जी,श्रीमती मंजुला किरण, श्रीमती रितिका सिंह ,विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार श्री ऋषिराज राही जी ,श्री अभिषेक राठी, श्री कीर्ति भूषण , एवम् श्रीमती अभिलाषा कपूर जी रहे।सभी अतिथियों का स्वागत तिलक एवं पुष्पमाला भेंट करके किया गया। बच्चों ने अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति से सभी के मन को अपनी ओर आकर्षित किया। इस कार्यक्रम में प्ले एवं नर्सरी क्लास के छोटे-छोटे बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानियों के रूप में अपनी प्रस्तुति देकर सभी के मन को खुश कर दिया। जैसे नंदीका और अनन्या ने भारत माता के रूप में, एकाग्र और वैभव ने सुभाष चंद्र बोस के रूप में, अथर्व ने एक सेनानी के रूप में, आद्विक ने नेहरू जी के रूप में, तृषा, शिवानी,आश्रेया ने झांसी की रानी बनकर अपना अपना अभिनय प्रस्तुत किया। एल०के०जी० ब्लू क्लास के अविराज अहलूवालिया और छात्रों ने भी भिन्न-भिन्न स्वतंत्रता सेनानियों के रूप में अपनी प्रस्तुति दी_ ध्यान ने बाल गंगाधर तिलक, व्यारा ने सरोजिनी नायडू, त्रिजल ने चंद्रशेखर आजाद, अथर्व ने महात्मा गांधी, जसमीत और वान्या ने झांसी की रानी ,अयांश ने मंगल पांडे, गौरांश ने सुभाष चंद्र बोस , आरवि ने महात्मा गांधी, डैनियल ने भगत सिंह, अविका अनन्या ने सैनिको के रूप में अपना रोल अदा किया। एल०के०जी० रेड के छात्रों द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया "आओ बच्चों कदम बढ़ाए"
यू०के०जी० रेड के छात्रों द्वारा "हम होंगे कामयाब" और यू०के०जी० ब्लू के बच्चों द्वारा "हम लोगों को समझ सको तो" गीत गाकर सभी को अपनी एकता के सूत्र में बांध कर आगे बढ़ने का आगाज किया। यू०के०जी० के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा "एकता में अनेकता" नाटक के द्वारा सभी धर्मों को एक करके भाईचारे की भावना बढ़ाने का संदेश दिया। कक्षा 4 छात्र हार्दिक अग्रवाल, आरोही कंसल कक्षा 5 के छात्र लावण्या, एनी , चिन्मय,रिदा ,अनुष्का एवम् आराध्य के द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। छात्रों के अभिभावक श्रीमति नेहा वालिया श्री इशांक अग्रवाल, श्रीमती सुरभि अग्रवाल, श्री राहुल सिंधु, श्रीमती सुनीता सिंधु, तृषा गोयल ,राहुल गोयल, खुशबू ,रोहित कुमार, प्रियंकाजी उपस्थित रहे। सभी अभिभावकों ने छात्रों के कार्यक्रमों की सराहना की और तालियों से उत्साह बढ़ाया।
प्रधानाचार्य श्रीमती धारा रतन जी ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी अध्यापकों की एवं छात्रों की भरपूर प्रशंसा की और छात्रों को भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि श्रीमती मोनिका सिंह जी ने भी छोटे-छोटे बच्चों की प्रस्तुति देखकर अपनी खुशी का इजहार किया और उनको अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय के प्रबंधक महोदय श्री विश्व रतन जी ने अपने देश की महत्ता को बताते हुए और अपने वीरों की बलिदानो को याद दिलाते हुए आजादी के महोत्सव को इसी तरह मनाते रहने के लिए प्रेरित किया। छोटे-छोटे बच्चों का इस तरह अपनी भूमिका अदा करना ,सेनानियों के रूप में उनके प्रेरक प्रसंगो के बारे में बताना और और बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए डायरेक्टर महोदय ने सभी की बहुत बहुत प्रशंसा की और भविष्य में इसी तरह अन्य गतिविधियों में भागीदारी लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में चिल्ड्रन वर्ल्ड की इंचार्ज श्रीमती हरजीत कौर, संध्या, सुमन ,कनिका गंभीर ,दिव्या ,साक्षी, शिल्पी ,राखी डबराल ,मनोज शील आदि अध्यापकों ने सहयोग दिया। मंच संचालन वान्या जैन ,पारस चौधरी एवं विहान बंसल ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें