बुधवार, 2 अगस्त 2023

नूंह के बाद पलवल और गुरुग्राम तक हिंसा, आगजनी व तोडफ़ोड़


नूंह। सोमवार को हुई सांप्रदायिक हिंसा में अब तक जहां 60 लोग घायल हुए हैं, वहीं पांच लोगों की मौत की पुष्टि प्रशासन ने की है। मरने वालों में दो होमगार्ड व तीन आम आदमी शामिल हैं। हरियाणा में बिगड़े हालातों को देखते हुए मॉल और सिनेमाघर बंद करा दिए गए हैं। उपद्रवियों ने सोमवार को हिंसा के दौरान 500 से ज्यादा गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया। जगह-जगह गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई और आग लगाई गई। दूसरी ओर सोमवार रात को लगाया गया कर्फ्यू मंगलवार को भी जारी रहा। सोमवार आधी रात के बाद पुलिस ने कई जगह दबिश देकर करीब 30 आरोपियों को हिरासत में लिया है। पलवल में होडल के मेन बाजार के पास गांधी चौक पर कपडे की दुकान और सिलाई मशीन की दुकान के ताले तोड़कर 15-20 अज्ञात व्यक्तियों ने तोड़-फोड़ और लूटपाट की गई।


इसके बाद 50-60 लोगों की भीड़ ने परशुराम कॉलोनी की लगभग 25-30 झोपड़ियों में आग लगा दी। उपद्रवी यहीं नहीं रुके। दोपहर बाद एक कबाड़े की दुकान को जला दिया तो होडल में सामान से भरे हुए चार ट्रकों को आग के हवाले कर दिया। पुन्हाना रोड पर बनी पार्किंग में खड़े 4 बंद बॉडी के कंटेनर को आग के हवाले कर दिया गया। इधर, गुरुग्राम के बादशाहपुर में भी दुकानों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी गई। जिसके बाद यहां बाजार बंद करवा दिए गए हैं। युवकों के समूह ने यहां सेक्टर-67 में अंसल सोसाइटी के पास बनी चार दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया गया। उपद्रवियों ने रोड पर तीन किलोमीटर में जो भी वाहन दिखा, उसमें आग लगा दी। इसके बाद 500 से अधिक लोगों ने एक बस से टक्कर मारकर साइबर थाने की दीवार तोड़ दी। वहां खड़ी डायल 112 की गाड़ियां जला दीं। वे थाने में अंदर घुसे फर्नीचर तोड़े और आग लगाने की कोशिश की। कुछ जगहों पर दुकानों में लूटपाट के बाद आग लगा दी। हीरो बाइक के शोरूम से 200 बाइक लूट लीं, शोरूम में तोड़फोड़ की और कर्मचारियों को पीटा। नगीना में ऑयल मिल से ऑयल के अलावा कई जगह लाखों की लूटपाट की गई है। आरोपियों की धरपकड़ व शांति के लिए अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां व पुलिस बल की 20 कंपनियां की गई तैनात की गई हैं। 

एसपी नरेंद्र सिंह ने चार्ज संभालते ही आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि करीब 30 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि अधिकारिक स्तर पर इसकी अभी पुष्टि नहीं की गई है। मंगलवार सुबह पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च निकाला। नूंह, फरीदाबाद, गुरुग्राम और पलवल में मंगलवार यानी 1 अगस्त को सभी स्कूल-कॉलेज और कोचिंग सेंटर बंद कर दिए गए। नूंह में 10वीं, 12वीं की 1 और 2 अगस्त को होने वाली बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। इधर, हरियाणा पुलिस ने घोषणा की है कि नूंह दंगों में जान गंवाने वाले होमगार्ड नीरज और गुरसेवक सिंह के आश्रितों को 57-57 लाख रुपए दिए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...