गुरुवार, 3 अगस्त 2023

मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान और तेज होगा


मुजफ्फरनगर । कचहरी परिसर स्थित लोकवाणी सभागार में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में आज खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की  ज़िला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने खाद्य सुरक्षा से जुड़े दुकानदारों को जरूरी दिशा निर्देश दिए जिससे कि क्षेत्र के लोगों को बेहतर खाद्य /पेय सामग्री मिल सके। सहायक आयुक्त(खाद्य)डॉ. चमनलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश दियें हैं कि मिलावटखोरों पर सख्त कार्रवाई की जाए और मिलावटखोरी न करने के लिए दुकानदारों को जागरूक भी किया जाए। उन्होंने बताया कि लगातार विभाग द्वारा रैंडम चेकिंग की जा रही है जिसके तहत पिछले महीने तक खाद्य कारोबार करने वाले  दुकानदारों से 82 खाद्य नमूने लेकर जांच हेतु  लैब के लिए भेजे गए हैं। उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी श्री नरेंद्र बहादुर सिंह नगर मजिस्ट्रेट श्री विकास कश्यप, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिला विकास अधिकारी, औषधि निरीक्षक बाट एवं माप निरीक्षक,सचिव मंडी परिषद,जिला आबकारी अधिकारी, पराग डेयरी के प्रतिनिधि, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री विवेक कुमार तथा समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...