मंगलवार, 8 अगस्त 2023

नूंह के बाद मुस्लिमों के बहिष्कार का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट


नई दिल्ली। हरियाणा के नूंह में हुई भीषण हिंसा के बाद गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद जैसे शहरों में भी तनाव दिखा है। इस दौरान कई जगहों पर मुस्लिमों के आर्थिक और सामाजिक बहिष्कार के ऐलान भी पोस्टरों और भाषणों के जरिए किए गए। इन्हें लेकर अब सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दखल की अपील की गई है। इस अर्जी में कहा गया है कि नूंह में हिंसा के बाद कई समूहों ने मुस्लिमों के सामाजिक और आर्थिक बहिष्कार के ऐलान किए हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच के समक्ष यह अर्जी दाखिल की है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...