मुजफ्फरनगर। नई मंडी क्षेत्र में भोपा रोड पर विश्वकर्मा चौक के पास स्थित एक बैंक्वेट हॉल में आज उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब इसाई मिशनरी से जुडे लोग हिन्दू धर्म के लोगों को एकत्रित कर उन्हें इसाई धर्म को महिमा मंडित करने वाली वीडियो दिखा रहे थे। धर्म परिवर्तन की हिंदू संगठनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस कई लोगों को थाने ले आई। इंस्पेक्टर नई मंडी जांच के बाद कार्यवाही की बात कह रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार रविवार को भोपा रोड विश्वकर्मा चौक स्थित एक बेंकट हॉल में इसाई मिशनरी से जुडे लोग हिन्दू समुदाय के स्त्री पुरूषो को एकत्रित कर उन्हें इसाई धर्म को महिमा मंडित करने वाली फिल्म दिखा रहे थे। आरोप है कि प्रत्येक रविवार को यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था। आरोप है कि इय कार्यक्रम के द्वारा हिन्दू परिवारों को धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया जा रहा था। आज कुछ हिंदू संगठनों को मामले की भनक लगी, तो वे मौके पर पहुंचे और हंगामा करते हुए मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस कई लोगों को थाने ले आई। इंस्पेक्टर नई मंडी का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें