मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन का ट्रैक्टर मार्च राजकीय इंटर कॉलेज मैदान से शुरू हो गया।
ट्रैक्टर मार्च में राकेश टिकैत भी सबसे आगे ट्रैक्टर खुद चलाकर इसका नेतृत्व कर रहे हैं। सैंकड़ों की तादाद में शामिल ट्रैक्टरों से शहर जाम हो गया। बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवजे व अन्य मांगों को लेकर यह शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा है। जीआईसी ग्राउंड से शुरू ट्रैक्टर मार्च पूरे शहर से गुजरेगा। ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा में चल रहे बुलडोजर को चौधरी राकेश टिकैत ने अपनी तिरंगा यात्रा से हटवाया। चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि देश में दो प्रकार के हिंदू हैं, एक भारतीय हिंदू और दूसरे नागपुरिया हिंदू । आज हमारी यात्रा निकाल रही है देखते हैं कितने भारतीय हिंदू हमारी यात्रा का स्वागत करते हैं, जिस तरह शहर वासी बालाजी यात्रा का स्वागत करते हैं, कावड़ यात्रा का स्वागत करते हैं, इसी तरह हमारी किसान यात्रा का भी स्वागत करना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें