मुजफ्फरनगर। आज 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर सर्विसेज क्लब में क्लब के सभी सम्मानित सदस्यों ने एकत्र होकर डॉक्टर मनोज काबरा उपाध्यक्ष, भुवनेश गुप्ता सचिव, गौरव स्वरूप वरिष्ठ भाजपा नेता, विजय वर्मा जिला अध्यक्ष भारत तिब्बत से योग मंच ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के उद्घोष के साथ राष्ट्र गान कर बड़े ही धूमधाम से मनाया। वहां उपस्थित सभी सदस्यों ने राष्ट्र धवज़ को नमन कर अपनी खुशी जाहिर की।
वहां गौरव स्वरूप ने नगर को स्वच्छ करने का लोगों से संकल्प दिलवाया और कहा कि बहुत जल्द इस नगर पालिका का अधिक से अधिक विकास किया जाएगा शहर को कूड़ा मुक्त करने का अभियान शुरू किया जाएगा और साथ ही विजय वर्मा ने सभी के समक्ष प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा किया गया आवाहन कि 2047 तक हम हिंदुस्तान को विकसित देश बनाने का संकल्प ले सबके समक्ष दोहराया और सबसे एक निवेदन किया कि इस देश को विकसित करने हेतु एक अच्छे नागरिक बनकर देश के नियमों और कानून का पालन करें, यातायात के नियमों का पालन करें एवं भारत को स्वच्छ भारत बनाने में सहयोग करें, उन्होंने कहा कि बिना नागरिकों की जागरूकता के यह देश विकसित देश नहीं बन सकता इसलिए आप अपना सहयोग कर इस देश को जल्द से जल्द विकसित देश की ओर ले जाने का कार्य करें इस कार्यक्रम में उमेश गोयल, अभिनव, डॉक्टर जेएस तोमर, डर त्यागी, एडवोकेट किशन अरोरा, डॉ सुनील चौधरी, आलोक, राकेश, बृजमोहन अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, विकल्प जैन आशु एवं क्लब के गणमान्य सदस्य मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें