गुरुवार, 3 अगस्त 2023

मोरना शुगर मिल के विस्तार पर कपिलदेव अग्रवाल ने गन्ना मंत्री से कई चर्चा


लखनऊ ।  मंत्री कपिल देव ने गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी भेट कर मोरना शुगर मिल के विस्तार व अन्य विषयों पर चर्चा की।

मंत्री कपिल देव ने अपने लखनऊ स्थित आवास से जानकारी देते हुए बताया कि दी गंगा किसान सहकारी चीनी मिल्स की स्थापना 16 नवंबर, 1984 को की गई थी। गन्ने की पैदावार को देखते हुए मिल की पेराई क्षमता कम हैं। गन्ने की लगातार बढ़ती पैदावार के चलते मिल की क्षमता बढ़ाने की मांग क्षेत्रवासी लंबे समय से कर रहे हैं। इसी को लेकर वे आज गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी से उनके आवास पर जाकर भेट की तथा मिल के विस्तारीकरण की मांग की। 

केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल मिल के विस्तारीकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक हर मंच पर कई बार इस मांग को उठा चुके हैं। 

मंत्री कपिल देव ने कहा है बीते छह सालों में प्रदेश की चीनी मिलों  ने आधुनिकता की जो राह पकड़ी है, उससे आज यूपी के चीनी मिल, एक सामान्य चीनी उत्पादन करने वाले मिल से आगे बढ़कर 'शुगर कॉम्प्लेक्स' के रूप में उभर कर आए हैं। एक ही परिसर में चीनी भी बन रहा, कोजन प्लांट भी है, तो ऑक्सीजन प्लांट और एथनॉल प्लांट भी है. उन्होंने कहा है कि देश में सर्वाधिक गन्ना और चीनी उत्पादन करने वाले उत्तर प्रदेश की चीनी मिलें आज प्रधानमंत्री की नीतियों को अपनाते हुए सबसे ज्यादा एथनॉल उत्पादन कर 'ग्रीन एनर्जी' के स्रोत के रूप में पहचानी जा रही हैं. यह बदलाव हमारे किसानों की आय में वृद्धि और जीवन में समृद्धि लाने वाली हैं।

मंत्री कपिल देव ने कहा कि भाजपा सरकार निरंतर किसानों के हितों के लिए काम कर रही है। जितने विकास कार्य हुए हैं, उतने 60 सालों में भी नहीं हुए। सड़कों से लेकर चीनी मिलो तक का कायाकल्प हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भयमुक्त वातावरण दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर अपना हित साधने में लगी हैं। 

मोरना शुगर मिल की पेराई क्षमता 25 हजार कुंतल प्रतिदिन हैं,  विस्तारीकरण होने के बाद जहां पेराई क्षमता वृद्धि होगी, वहीं इससे किसानों को भी राहत मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...