मंगलवार, 15 अगस्त 2023

गंगा में फिर उफान से खादर पर खतरा

 



मुजफ्फरनगर । पहाड़ों पर बारिश के बाद गंगा उफान पर है। खादर इलाके में बाढ़ से लोग बेहाल हैं। बिजनौर बैराज पर जलस्तर खतरे के निशान को पार करते हुए 220.30 मीटर जा पहुंचा। बैराज पर खतरे का निशान 220 मीटर पर है। बता दें कि हरिद्वार के भीमगोड़ा बैराज से सुबह के वक्त तीन लाख 13 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, जिसने दोपहर में 12 बजे तक बिजनौर बैराज पर गंगा में उफान ला दिया। जिसके बाद बैराज पर सायरन बजाते हुए सभी गेट खोल दिए गए। उधर, बैराज के आसपास वाले गांवों में एसडीएम सदर और पुलिस टीम ने पहुंचकर लोगों को सतर्क किया। उन्होंने लोगों को गंगा की तरफ नहीं जाने सलाह दी।

इस सूचना पर गंगा बैराज के समीप बसे जीवन पुरी गांव में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का तहसील अधिकारियों को साथ लेकर गंगा बैराज तक निरीक्षण किया। उन्होंने वहाँ की मूलभूत समस्याओं के बारे में जिलाधिकारी को दूरभाष माध्यम से अवगत कराया तथा समस्याओं के निराकरण हेतु ग्रामवासियों को आश्वासन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गुरुवार विशेष : पंचाग एवँ राशिफल

  🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 20 फरवरी 2025* 🌤️ *दिन - गुरूवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...