गुरुवार, 31 अगस्त 2023

अचानक आग में घिर गया भवन, 73 लोगों की मौत


जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में भारतीय समय के अनुसार सुबह करीब पांच बजे एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लगने कम से कम 73 लोगों की मौत हुई है, वहीं 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। भवन में करीब दो सौ लोग मौजूद थे। 

सूत्रों के अनुसार यह आग शहर के मध्य में स्थित बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में गुरुवार सुबह लगी। दमकलकर्मियों ने अब तक घटनास्थल से 73 शव निकाले हैं। इमारत में 200 से ज्यादा लोगों के होने की संभावना है। फिलहाल मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में आग लगने की वजहों का पता नहीं लग पाया है। हालांकि, दमकलकर्मियों ने जद्दोजहद के बाद आग के बड़े हिस्से पर काबू पा लिया। इसके बावजूद इमारत के बड़े हिस्से में खिड़कियों से धुआं निकलते देखा गया। लोगों ने खिड़कियों के रास्ते कूदकर जान बचाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...