मंगलवार, 1 अगस्त 2023

हरियाणा नूंह के हालात बेकाबू ,5 की मौत ,कर्फ्यू लागू ,इन्टरनेट बंद

 


नूंह । ब्रजमंडल शोभायात्रा पर पथराव करने के बाद भड़की हिंसा में अब तक 2 होमगार्ड के जवान समेत पांच की मौत हो चुकी है।नूंह में कर्फ्यू लगाया गया है। 10 से ज्यादा पुलिस कर्मियों की हालत नाजुक है। नूंह, गुरुग्राम ,फरीदाबाद ,रेवाड़ी , मेवात, सोहना और पलवल में सभी स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। लोगों को घर से बाहर न निकलने की अपील की गयी है। 15 कम्पनी पैरा मिल्ट्री फ़ोर्स और 5 कम्पनी आर ए एफ की तैनाती की गई। नूंह में साइबर थाने में भी आगजनी की गयी। मुस्लिम बाहुल्य इलाकों से हिन्दू परिवारों ने पलायन शुरू किया। हरियाणा से सटे जिलों में चौकसी बढ़ाई गयी है। हरियाणा के सभी जिलों में धारा -144 लगाई गयी है। हिंसा को लेकर अभीतक 22 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।डीएसपी, डीसीपी समेत करीब 10 पुलिसकर्मी घायल हैं। जबकि हिंसा में 60 से अधिक लोग घायल हुए हैं। एक मीडिया संस्थान से एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ममता सिंह ने कहा कि भीड़ ने 80 से ज्यादा गाड़ियों में आग लगाई। हालात कैसे बिगड़े ये जांच का विषय है। शांति बहाल करना पहली प्राथमिता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...