मुजफ्फरनगर । थाना खतौली पुलिस द्वारा 48 घण्टे के अन्दर लूट के अभियोग का सफल अनावरण। 05 लूटेरे अभियुक्तगण गिरफ्तार। कब्जे से 02 मोबाइल फोन, 2700 रूपये नकद व घटना मे प्रयुक्त 02 मोटरसाईकिल बरामद किए हैं ।
अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी खतौली डा0 रवि शंकर एवं प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली मुकेश कुमार के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 06.08.2023 को थाना खतौली पुलिस द्वारा 48 घण्टे के अन्दर लूट के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 05 लूटेरे अभियुक्तगण को लोहे के पुल के पास गंगनहर पटरी से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 02 मोबाईल फोन(विभिन्न कम्पनी के), 2700/-रूपये नकद व घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाईकिल को बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का सक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 04.08.23 को वादी दीपक कुमार पुत्र रणपाल निवासी मौहल्ला हुसैनपुरा थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना खतौली पुलिस को तहरीर देते हुए अवगत कराया कि दिनांक 03.08.2023 को 04 अज्ञात व्यक्तियो द्वारा वादी की मोटरसाईकिल को साईड मे रूकवाकर वादी की जेब से 02 मोबाइल सैमसंग व टेक्नो कम्पनी व 2700 रूपये लूटने की घटना कारित की गई है। थाना खतौली पुलिस द्वारा वादी की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
*पूछताछ का विवरण-* प्रारंभिक पूछताछ के दौरान अभियुकतगण द्वारा बताया गया कि ये दोनों मोबाईल व 2700/ रुपये हम सभी ने मिलकर दिनांक 03.08.2023 को सुबह के समय 01 व्यक्ति का जानसठ से पीछा कर उसे खतौली से पहले रोककर उससे बल पूर्वक छीन लिए थे। आज हम सभी मिलकर दोनों फोनों को बेचने जा रहे थे कि पकडे गए।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पता-*
*1.* चिराग उर्फ सिम्पल पुत्र संतकुमार निवासी ग्राम बसायच थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
*2.* विजय पुत्र कर्मवीर निवासी सिखेडा थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर।
*3.* विक्रान्त उर्फ चीकू पुत्र राजवीर सिंह निवासी नंगला मुबारिकपुर थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर।
*4.* आर्यन पुत्र सोमपाल निवासी मंदौड थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर।
*5.* युवराज पुत्र धर्मेन्द्र निवासी ग्राम मन्दौड थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें