पलवल. सर्व जातीय महापंचायत’ में फैसला किया गया है कि हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा के कारण रोकी गई यात्रा , अब 28 अगस्त को पूरी की जाएगी.
पलवल जिले के पोंडरी गांव में रविवार को आयोजित ‘सर्व जातीय महापंचायत’ में पलवल, गुरुग्राम और आसपास के अन्य स्थानों के लोग शामिल हुए और इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि यात्रा नूंह के नल्हड़ से शुरू होगी और फिर जिले के फिरोजपुर झिरका के झिर और शृंगार मंदिरों से होकर गुजरेगी.गुरुग्राम के विहिप नेता देवेंद्र सिंह ने महापंचायत में लिए गए निर्णयों की जानकारी दी और कहा कि 31 जुलाई को नूंह हिंसा की वजह से अधूरी रह गई यात्रा अब 28 अगस्त को आयोजित की जाएगी. इस हिंसा की जांच प्रदेश सरकार ना करके, एन आई ए से कराई जाए.’
महापंचायत के दौरान ‘नूंह हिंसा में मारे गए लोगों के परिवार को 1 करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी देने तथा घायलों को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की गई हैं.’ इसके साथ ही नूंह का जिले का दर्जा वापस लेने और आर ए एफ की एक बटालियन नूंह में स्थापित करने की मांग की गई है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें