मंगलवार, 1 अगस्त 2023

मुजफ्फरनगर नई मंडी के व्यापारी से 2.95 लाख की साइबर ठगी

 


मुजफ्फरनगर। नई मंडी निवासी अचलदीप गुप्ता से साइबर अपराधी ने 2 लाख 95 हजार की ठगी कर ली। पीड़ित व्यापारी ने नई मंडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया हैं।

व्यापारी अचलदीप गुप्ता ने एमडीएच मसाले का व्यापार करने के लिए दिल्ली के कारोबारी से बात की। इसके बाद एनएफटी के माध्यम से पीएनबी और इंडसइंड बैंक शाखा कीर्तिनगर नई दिल्ली शाखा में तीन बार में यह रकम जमा की थी। उन्हें जल्द ही माल भेजने का आश्वासन दिया गया था। मगर, काफी समय बीतने के बाद भी माल नहीं भेजा गया। 50 हजार रुपये अतिरिक्त मांगे जाने लगे। पीड़ित ने ठगी के बारे में साइबर सेल में शिकायत की। इसके बाद नई मंडी कोतवाली में साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...