मुजफ्फरनगर । थाना खतौली पुलिस ने बसों से कीमती सामान चोरी करने वाले गैंग के 03 शातिर चोर अभियुक्तों को पूजा होटल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 21.058 किलोग्राम सफेद धातू की बनी पाजेब बरामद की गयी जिनकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये है।
रवि कुमार पुत्र मोतीलाल निवासी ग्राम कैलानगर थाना कृष्णानगर जिला मथुरा द्वारा थाना खतौली पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि वह रोडवेज बस में मथुरा से सहारनपुर जा रहे थे तथा सीट के नीचे बैग को रखा था जिसमें 23 किलो सफेद धातु की विभिन्न पायल थी। जैसे ही बस पूजा होटल (थानाक्षेत्र खतौली, नेशनल हाईवे) पर रुकी तो वह बाथरूम करने चले गये, वापस आया तो अज्ञात चोरों उनका बैग चोरी कर लिया गया था। सम्पूर्ण प्रकरण में थाना खतौली पुलिस द्वारा अभियोग (मु0अ0सं0- 86/23 धारा 379,411 भादवि) पंजीकृत किया गया तथा क्षेत्राधिकारी खतौली के नेतृत्व में घटना के सफल अनावरण तथा बरामदगी एवं अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा उक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए आज दिनांक 15.08.2023 को 03 चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 21.058 किलोग्राम सफेद धातू की बनी पाजेब बरामद की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. जाकिर पुत्र रजा मौहम्मद निवासी गली नं0 13 मौहल्ला शौकत कालोनी थाना लिसाडी गेड मेरठ ।
2. इकबाल पुत्र अमीर अहमद निवासी गली नं0 2 मौहल्ला मजीद नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ।
3. मौ0 फैजान पुत्र पुत्र मौ0 महमूद निवासी मोहल्ला मजीद नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ।
प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग मेरठ से इधर उधर जाने वाली बसो में चढ जाते है तथा बसों में रखे कीमती सामान का अंदाजा लगा लेते है तथा मौका मिलने पर उसे चोरी कर फरार हो जाते है। दिनांक 23.02.2023 को भी हमारे द्वारा पूजा होटल से चांदी की पायलों से भरा बैग चोरी किया गया था।
*बरामदगीः-*
21.058 किलोग्राम सफेद धातु की पाजेब- कीमत लगभग 15 लाख रुपये। (मु0अ0सं0- 86/23 धारा- 379,411 भादवि थाना खतौली से सम्बंधित)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें