रविवार, 6 अगस्त 2023

जज्बा दौड़ 9 में दौड़ेगा देश का ज़ज्बा और जुनून : सत्य प्रकाश रेशू



मुजफ्फरनगर। देश की नई पीढ़ी के खून में शहीदों की कुर्बानी को भरने के लिए इस बार भी जज्बा दौड़ का आयोजन 13 अगस्त को किया गया है, जिसका शुभारंभ केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान व प्रदेश मंत्री कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप, संरक्षक सत्यप्रकाश रेशू आदि करेंगे। जज्बा दौड़-9 “समान नागरिक संहिता” के लिए होगी। यह जानकारी समर्पित युवा संगठन के अध्यक्ष व संयोजक अमित पटपटिया ने दी।

 समर्पित युवा समिति के सौजन्य से देश की नई पीढी को शहीदों की कुर्बानी याद दिलाने के लिए जज्बा दौड का आयोजन किया जाएगा। युवा समिति के अध्यक्ष अमित पटपटिया ने बताया कि 13 अगस्त की सुबह 6 बजे राजकीय इंटर काॅलेज के मैदान से जज्बा दौड-9 शुरू होगी और यहीं उसका समापन होगा। अमित पटपटिया ने बताया कि जज्बा दौड को दो ग्रुपो मे रखा गया हैं 

पहले ग्रुप में छात्राए व महिलाए होंगी तथा दूसरे ग्रुप मे छात्र व पुरूष होंगे। राजकीय इंटर काॅलेज के मैदान मे तिरंगा फहाराने के उपरान्त गेट नं.1 से छात्राओं व गेट नं.2 से छात्रों की दौड होगी। छात्राओं की दौड महावीर चैक प्रकाश चैक झंासी की रानी, नगरपालिका, पुराना जानसठ अडडा, कचहरी रोड, प्रकाश चैक से होेते हुए वापिस जीआईसी मैदान पर समाप्त होगी। छात्रो की दौड गेेट नं.2 से शुरू होकर प्रकाश चैक, मिनाक्षी चैक, शिव चैक, अहिल्याबाई चैक, घास मंडी, मालवीय चैक,झंासी की रानी से होेते हुए महावीर चैक से होकर जीआईसी मैदान मे पहुंच कर समाप्त होगी। समाजसेवी सत्यप्रकाश रेशू ने बताया कि दोनो जज्बा दौड का विभिन्न संस्थाओ द्वारा स्वागत किया जाएगा। उन्होने बताया कि जज्बा दौड में शामिल होने वालो के लिए एक फार्म रखा गया है। उसी के आधार पर लक्की ड्रा निकाला जाएगा। उसके आधार पर विजेता को इलैक्ट्रिक स्कूटर, साईकिल दिए जाएंगे। स्कूल के माध्यम से जज्बा दौड मे शामिल होने वाले सभी धावको को जज्बा दौड 9 लिखी टी शर्ट वितरित की जाएगी। जज्बा दौड का शुभारम्भ केन्द्रीय मंत्री डा.संजीव बालियान, मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप शामिल रहेंगी। प्रशासनिक अधिकारी भी दौड मे शामिल होंगे। 13 अगस्त को सवेरे पांच बजे से आठ बजे तक शहर मे सभी वाहनो का उक्त मार्ग पर प्रतिबन्ध रहेगा। किसी भी आपातकालीन व्यवस्था के लिए चिकित्सको की टीम शामिल रहेगी। 10 अगस्त को दोेेेपहर 2 बजे गंाधी कालोनी गंाधी वाटिका से एक बाइक रैली निकाली जाएगी। जो नगर के विभिन्न मार्गो से होकर गंाधी वाटिका पर समाप्त होगी। जिसका समापन भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप करेंगे। प्रेसवार्ता मे गुलशन अरोरा, हितेश आनन्द, मोहित ईशपुजानी, हिमंाशु शर्मा, मनु बंसल, मनीष बंसल, मनीष भारती, जोगेन्द्र हुडडा के अलावा, महिला समर्पित युवा विंग की अध्यक्ष श्रीमति मणी मौजूद रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...