मंगलवार, 18 जुलाई 2023

श्रीराम काॅलेज के छात्र आदित्य भाल ने राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग में जीता गोल्ड मेडल


मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज की शारीरिक शिक्षा विभाग के बीपीईएस तृतीय वर्ष के छात्र आदित्य भाल नेे राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग (पुरूष वर्ग) में 69 किग्रा भार वर्ग प्रतियोगिता में जीतकर राज्य तथा महाविद्यालय का नाम रोशन किया।  

प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार ने बताया कि यह राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग (पुरूष वर्ग) प्रतियोगिता जालंधर, पंजाब की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा दिनांक 01 जुलाई-2023 से 05 जुलाई-2023 तक आयाजित कराई गई थी। जिसमें 28 राज्यों की 36 टीमों के लगभग 1200 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया था। उन्होंने आगे बताया कि छात्र आदित्य भाल नवम्बर 2023 में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप जोकि पूतर्गाल में होगी में प्रतिभाग करेगे। 

 इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कॉलिजेज के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ द्वारा छात्र को महाविद्यालय आगमन पर उसे प्रतीक चिन्हन देकर सम्मानित किया तथा छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने छात्र आदित्य भाल के महाविद्यालय आगमन पर शुभकामनाऐं दी तथा भविष्य में पूरी लगन एवं मेहनत से खेलने की आशा व्यक्त की।

श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चौधरी ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र आदित्य भाल का उत्साहवर्द्धन कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

 इस अवसर पर श्रीराम कोलज की अध्यक्षा पूनम शर्मा, महाविद्यालय की प्रवेश समन्वयक नीतू सिंह, श्रुति मित्तल, डीन प्रबन्धन डा0 सौरभ मित्तल, प्रवक्ता पंकज, विवेक, राजीव रावल, अतुल रघुवंशी तथा शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार तथा प्रवक्ता डा0 अब्दुल अजीज खान, सन्दीप कुमार, अमरदीप, प्रशांत, तथा विश्वदीप कौशिक आदि ने छात्र को शुभकामनायें एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...