मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव ने ऊर्जा मंत्री से भेंट कर नगर की विद्युत समस्या से अवगत कराते हुए निर्बाध विद्युत आपूर्ति का आग्रह किया।
पिछले कई दिनों से हो रही बरसात के साथ-साथ बिजली गुल होने की समस्या से जनता को परेशानी झेलनी पड रही है। संबंधित अधिकारियों की ढींगामस्ती के चलते आमजन को समस्याओं का सामना करना पडता है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लखनऊ में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से भेंट कर नगर की विद्युत संबंधी समस्या से अवगत कराया।
मंत्री कपिल देव ने लापरवाह अधिकारियों, कर्मचारियों की संवेदनहीनता पर नाराजगी जताते हुए क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति की मांग की। उनके आग्रह पर ऊर्जा मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों से आवश्यक जानकारी लेते हुए उन्हें सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी। वे क्षेत्र तथा क्षेत्रवासियों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें