शनिवार, 29 जुलाई 2023

सूदखोरों के खिलाफ महिलाओं ने किया प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर । सूदखोरों के खिलाफ पीड़ित महिलाओं ने मोर्चा खोलते हुए कचहरी में प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि सूदखोरों ने पीड़ितों की संपत्ति पर अवैध कब्जा कर लिया है। शिकायत के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने डीएम एसएसपी से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। 

सूदखोरी के मामले में पीड़ितों की संख्या लगातार बढती जा रही है। अब तक लगभग आधा दर्जन पीड़ित पुलिस के पास अपनी शिकायत दे चुके हैं। अधिकांश मामलों में सूदखोरी मोटे ब्याज के वसूली के रूप में सामने रही है। जिसमें सूदखोरों में मूल रकम के बदले कई गुना राशि वसूल कर ली। उसके बाद भी वसूली का दौर जारी है और पीड़ितों की संपत्ति पर अवैध कब्जा करने का दौर जारी है। पुष्पा पत्नी सूरजभान निवासी ग्राम भोपा थाना भोपा ने डीएम एसएसपी एवं मुख्यमंत्री को अपनी शिकायत देते हुए बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी के लिए 2 लाख गांव के लिए सूदखोर गिरोह के एक सदस्य से 2 माह के लिए उधार लिए थे। सूदखोर ने पीड़ित महिला की दुकान गिरवी रख ली थी। ब्याज सहित रकम लौटाने के बाद सूदखोर ने तहसील में आकर पीड़ित महिला की दुकान का बैनामा अपने नाम करा लिया और दुकान पर अभी भी कब्जा जमाए बैठा है। पूनम पत्नी मुकेश निवासी ग्राम भोपा थाना भोपा डीएम एसएसपी एवं मुख्यमंत्री को अपनी शिकायत देते हुए बताया कि सूदखोर ने अपने साथियों के साथ उसके घर का सारा सामान इधर-उधर फेंक दिया और अभद्र व्यवहार करते हुए घर से निकलने की धमकी दी। लगभग आधा दर्जन पीड़ित महिलाओं ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...